दिल्ली. दुनियाभर में ढेरों लोग फलों के शौकीन है फलों के दाम हर सीजन के हिसाब से तय होते हैं. बिना सीजन के फल के दाम भी  बहुत महंगे होते हैं, लेकिन जापान में एक ऐसा फल है जिसकी कीमत जानकार आप हैरान हो जाएंगे. जापान के आम “टाइयो नो टमैगो” के एक किलो की कीमत ढाई लाख रुपए है, जिसके कारण इस आम को कड़े सुरक्षा के साथ रखा जाता है. हालांकि सिर्फ आम ही नहीं बल्कि कई ऐसे लक्जरी फ्रूट्स हैं जिनकी कीमत आपको हैरान कर देगी.

रुबी रोमन

जापान के ‘रुबी रोमन’ अंगूर लक्जरी फ्रूट है. ये अपने साइज और अपने टेस्ट के चलते लक्जरी फ्रूट्स की श्रेणी में आता है. दरअसल ये अंगूर पिंगपॉन्ग बॉल्स जितने बड़े होते हैं और हर अंगूर का साइज और टेक्च्शर एक समान होता है. इसके अलावा इन अंगूरों का टेस्ट भी बाकी के मुकाबले एक्स्ट्रा स्वीट होता है. इन्हें जापान की इशिकावा प्री फ्रेक्चरल ने तैयार किया था और कुछ साल पहले एक जापानी ऑक्शन में 24 अंगूरों को 8 लाख 17 हजार में बेचा गया था. यानी एक अंगूर की कीमत लगभग 35 हजार रुपए थी.

इसे भी पढ़ें- HBD Ranveer singh : बैंड बाजा बारात से हुई कैरियर की शुरुआत, इन पांच गानों ने दिलाई अलग पहचान … 

गौतम बुद्ध नाशपाती

गौतम बुद्ध शेप के नाशपाती भी दुनिया के सबसे महंगे फ्रूट्स में शुमार किए जाते हैं. बुद्धा नाशपाती का आइडिया सबसे पहले चीन के एक किसान को आया था और वे पिछले कुछ सालों से इस खास तरह के शेप वाले नाशपाती को अपने खेतों में उगा रहे हैं. इस एक नाशपाती की कीमत 700 रुपए के आसपास है और बुद्धा शेप होने के चलते कई बार लोग इस नाशपाती की मुंह मांगी कीमत भी देते हैं.

स्क्वॉयर तरबूजों

क्यूब और स्क्वॉयर तरबूजों को दुनिया के सबसे महंगे तरबूजों में शुमार किया गया है. जापान में इन तरबूजों को स्क्वॉयर वुड बॉक्स में उगाया जाता है, जिसके चलते इन तरबूजों की ऐसी अनोखी शेप हो जाती है. अपनी खास शेप और टेस्ट के चलते ये तरबूज काफी महंगे बिकते हैं. 5 किलो क्यूब तरबूज की कीमत लगभग 60 हजार रुपए के आसपास होती है.

इसे भी पढ़ें- Team India के कोच की रेस में ये 4 नाम शामिल, Ravi Shastri का कार्यकाल खत्म होते ही होगा नाम का ऐलान … 

सेंबिकिया स्ट्रॉबेरी

सेंबिकिया स्ट्रॉबेरी को दुनिया की सबसे महंगी स्ट्रॉबेरी में शुमार किया जाता है. इस स्ट्रॉबेरी का नाम टोक्यो की एक फ्रूट शॉप पर रखा गया है. साल 1834 में बनी सेंबिकिया शॉप जापान की सबसे पुरानी फ्रूट शॉप में शुमार की जाती है. ये स्ट्रॉबेरी एक्स्ट्रा स्वीट होती हैं और सिर्फ जापान में ही मिलती हैं. 12 स्ट्रॉबेरी की कीमत 85 डॉलर्स यानी 6 हजार रुपए के आसपास है.

सेकाई ईची सेब

सेकाई ईची सेब को दुनिया के सबसे महंगे और सबसे ज्यादा पौष्टिक सेबों में शुमार किया जाता है. इन्हें साल 1974 में जापान के मार्केट में सबसे पहले लाया गया था. सेकाई ईची का मतलब जापानी भाषा में ‘दुनिया में सर्वश्रेष्ठ’ होता है और इन सेबों के बारे में भी ऐसा ही कहा जा सकता है. इन्हें उगाने वाले किसान इन्हें शहद से धोते हैं और हैंड पॉलिनेशन का इस्तेमाल करते हैं. सिर्फ एक सेब की कीमत लगभग 1600 रुपए होती है.