बिलासपुर. विराट कोहली, शिखर धवन और गौतम गंभीर जैसे मशहूर क्रिकेट खिलाडियों को फिजिकल ट्रेंनिग दे चुके एम मशकूर बिलासपुर में 7 दिनों की कोचिंग देंगे. एम मशकूर बीसीसीआई के लेवल-1 एवं स्पेशल ट्रेनिंग ऑफ़ अमेरिकन काउन्सिल के फिजिकल ट्रेनर हैं. फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी में एम मशकूर शहर के युवाओं को 7 दिनों की कोचिंग देंगे. कोचिंग आज से शुरू होने जा रहा है.
फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी के चेयरमैन प्रिंस भाटिया के आमंत्रण पर एम मशकूर इन दिनों शहर आये हुए हैं. बता दें कि फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी ने विगत वर्ष भी शहर के युवाओं के लिए 1 अप्रैल से ही ‘यंग टंग’ समर क्रिकेट कैम्प का शानदार आयोजन किया था.