राजनांदगांव. नवरात्रि पर्व को लेकर मां बम्लेश्वरी समेत सभी देवी मंदिरों में तैयारियां पूरी हो गई है. भक्तों द्वारा मनोकामना ज्योति भी प्रज्वलित की जाएगी. नवरात्रि में देशभर के श्रद्धालु मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए आते हैं. बीते तीन सालों से कोरोना काल में मेला का आयोजन नहीं हो सका था. इस साल मेला का आयोजन होने से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. वहीं पैदल आने वाले भक्तों के लिए जगह-जगह पंडाल भी लगाए जा रहे. कलेक्टर ने मेला समिति और विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.

26 सितंबर से मां शक्ति की आराधना का पर्व क्वार नवरात्रि प्रारंभ हो रहा है. इसे लेकर राजनांदगांव जिले के देवी मंदिरों में व्यापक तैयारियां की गई है. डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर सहित राजनांदगांव शहर की मां शीतला मंदिर और मां पाताल भैरवी मंदिर में भी खासी तैयारी की गई है. यहां भक्तों द्वारा मनोकामना ज्योति कलश भी प्रज्वलित किए जाएंगे. 26 सितंबर से 4 अक्टूबर तक क्वार नवरात्रि का पर्व श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया जाएगा.

पैदल यात्रियों के लिए लग रहे पंडाल
कोरोना काल के चलते 3 वर्षों से देवी मंदिरों में सादगी से नवरात्रि का पर्व मनाया गया, लेकिन इस साल हर्षोल्लास से क्वार नवरात्रि पर्व मनाने की तैयारी की गई है. मां बम्लेश्वरी मंदिर में भी खासी तैयारी की गई है. यहां मेले का आयोजन भी किया जा रहा है. वहीं पदयात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं द्वारा सेवा पंडाल भी लगाए जा रहे हैं, जिसमें फलाहारी से लेकर पेयजल, दवाइयां सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध रहेगी.

एक हजार से अधिक पुलिस बल रहेंगे तैनात
डोंगरगढ़ के एसडीओपी कृष्ण कुमार पटेल ने कहा कि इस वर्ष क्वार नवरात्रि में मां बम्लेश्वरी मंदिर दर्शन करने लाखों लोग पहुंचेंगे, जिसकी सुरक्षा के लिए लगभग एक हजार से अधिक पुलिस बल तैनात किए जाएंगे. इस वर्ष मेले का आयोजन भी होगा,जिसके लिए सुरक्षा को लेकर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा, जिससे मेले की निगरानी की जाएगी. पुलिस कंट्रोल भी बनाया गया है.

देखें वीडियो –