आज़ाद सक्सेना, दंतेवाड़ा। 52 शक्तिपीठों में शामिल आस्था और श्रद्धा का केंद्र मां दंतेश्वरी का दरबार नवरात्र के लिए सज रहा है. इस बार नवरात्रि पर्व पर 10000 ज्योत क्लश से अधिक मनोकामना ज्योत जलेगी.

दंतेश्वरी मां के दरबार को सजाने के लिए जिला प्रशासन व्यापक तैयारियों में जुटा हुआ है. दर्शनार्थियों के लिए पहले से जगह-जगह सेवा पंडाल बनाया जा रहा है. मंदिर परिसर के चारों ओर विशेष साज-सज्जा और लाइटिंग की जा रही है. मां के दरबार में भारत से ही नहीं बल्कि इंग्लैंड, मॉरिशस, अमेरिका तक से भक्त मनोकामना लिए ज्योत क्लश जलवाते हैं.

बता दें कि कोरोना की वजह से बीते 3 सालों से नवरात्रि पर्व पर दर्शनार्थियों को दर्शन करने का पर्याप्त अवसर नहीं मिल रहा था, लेकिन इस बार प्रशासन ने भी नवरात्र पर्व की तैयारियों को लेकर कमर कस ली है. दर्शनार्थियों के लिए मेडिकल सुविधा केंद्र, पार्किंग, पदयात्रियों के लिए जगह-जगह सुविधा केन्द्र बनवा रही है. यही नहीं सड़कों के गढ्ढों को भरकर पदयात्रियों के लिए मंदिर तक पहुंच मार्ग सुगम बनाने में प्रशासन जुटा है.

इसे भी पढ़ें :