Maa Lakshmi Upay : सनातन शास्त्रों में निहित है कि धन की देवी मां लक्ष्मी बेहद चंचल हैं. एक स्थान पर अधिक समय तक नहीं ठहरती हैं. अतः व्यक्ति को जीवन में सुख के बाद दुख से गुजरना पड़ता है. वहीं, दुख के बाद सुख की प्राप्ति होती है. ज्योतिष आर्थिक विषमता को दूर करने के लिए शुक्रवार के दिन धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा करने की सलाह देते हैं. यह दिन मां लक्ष्मी को समर्पित होता है. इस दिन लक्ष्मी वैभव व्रत भी रखा जाता है. इस व्रत के पुण्य प्रताप से घर में सुख, समृद्धि और खुशहाली आती है. साथ ही आय में वृद्धि होती है.

ज्योतिष शास्त्र में शुक्रवार के दिन विशेष उपाय करने का विधान है. अगर आप भी मां लक्ष्मी की कृपा के भागी बनना चाहते हैं, तो शुक्रवार के दिन विधि-विधान से मां लक्ष्मी की पूजा करें.

शुक्रवार को करें ये सरल उपाय (Maa Lakshmi Upay)

  • अगर आप धन की देवी मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाना चाहते हैं, तो शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को श्रृंगार का सामान अर्पित करें और विवाहित महिलाओं को चूड़ियां दान करें. इससे परिवार में सुख और समृद्धि बनी रहती है. साथ ही पति-पत्नी के रिश्ते मधुर होते हैं.
  • शुक्रवार की शाम में अविवाहित लड़कियों को दान में श्रृंगार का सामान देने से कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत होता है. ऐसा करने से अविवाहित लड़कों की शादी के योग बनते हैं. ये उपाय अविवाहित लड़के की मां कर सकती हैं.
  • सुख और समृद्धि पाना चाहते हैं, शुक्रवार के दिन सरसों के तेल का दान करें. ऐसा करने से धन की देवी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं,और धन,सौभाग्य में वृद्धि के करती हैं
  •  शुक्रवार के दिन चावल का दान अवश्य करें. आप जरूरतमंदों और गरीबों को दान में चावल दे सकते हैं. इस उपाय को करने से घर में सुख और शांति बनी रहती है.
  • मानसिक तनाव से निजात पाना चाहते हैं, तो शुक्रवार के दिन सफेद वस्त्र का दान करें.