मैकरोनी एक पॉपुलर फूड है, जिसे वेजिटेबल और होल ग्रेन दोनों ही तरीकों से खाया जाता है. आमतौर पर लोग इसको उबालकर बनाना पसंद करते हैं, खासकर नाश्ते में. हालांकि, Macaroni को उबालने के बाद आप इसका इस्तेमाल कई तरह से कर सकते हैं. आप मैकरोनी की सब्जी से लेकर पकौड़े, मसाला मैकरोनी और यहां तक की ढेर सारे स्नैक्स आइटम्स घर पर ही तैयार कर सकते हैं. हालांकि, कई महिलाएं इसे सिर्फ इसलिए नहीं बना पाती हैं क्योंकि Macaroni को बनाने में या फिर उबालने में काफी समय लगता है.

साथ ही, कई महिलाओं का Macaroni उबालते के बाद चिपचिपा हो जाता है. अगर आपका मैकरोनी भी उबालने के बाद चिपचिपा हो जाता है, तो आज हमारे बताए गए टिप्स आपके काम आ सकते हैं. Read More – Juhi Chawla ने दिया Shahrukh khan का हेल्थ अपडेट, कहा – IPL के फाइनल मैच जरूर आएंगे वो …

नमक आएगा काम

अगर आप Macaroni को बहुत कम समय में उबालना चाहते हैं, तो आप पानी में नमक डाल सकते हैं. इसके लिए बस आपको पानी में 1 से 2 चम्मच नमक डालना है और 10 मिनट तक पकाना है. इससे न सिर्फ आपका मैकरोनी जल्दी गल जाएगा बल्कि यह चिपकेगा भी नहीं.

पानी में तेल डालें

आप परफेक्ट Macaroni उबालने के लिए तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको मैकरोनी के पानी में तेल डालना होगा. तेल डालने से मैकरोनी आपस में चिपकेगा नहीं, बल्कि एकदम परफेक्ट बनेगा. आप कोई भी तेल इस्तेमाल कर सकते हैं, बस आपको तेल की मात्रा का ध्यान रखना है, क्योंकि ज्यादा तेल डालने से आपके मैकरोनी का स्वाद बेकार हो जाएगी.

कुकर में उबाल लें

आप Macaroni को पतीली में न उबालकर कुकर में उबालें, क्योंकि कुकर में मैकरोनी जल्दी उबल जाती है. मगर आप इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि आप पानी अधिक मात्रा में न डालें, क्योंकि इससे आपकी न सिर्फ गैस ज्यादा खर्च होगी, बल्कि आपका मैकरोनी उबलने में भी वक्त लगेगा और मैकरोनी चिपचिपी नहीं बनेगी. Read More – शादी करने जा रहे Abdu Rozik, वीडियो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

इन बातों का रखें ध्यान

जब भी आप मैकरोनी को उबालें तो पहले नॉर्मल पानी से अच्छी तरह धो लें. Macaroni को पहले ठंडे पानी में 10 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर गर्म पानी या फिर उसे उबालने के लिए अन्य किसी ट्रिक्स को ट्राई करें. मैकरोनी उबालने के लिए आप हमेशा हल्की आंच का ही इस्तेमाल करें, क्योंकि तेज आंच पर आपका मैकरोनी खराब हो जाएगी.