कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर में बदमाशो के हौंसले इस कदर बढ़ गए है कि उनके अंदर कानून का खौफ ही खत्म हो गया है। ग्वालियर के एराया गांव में एक तरफा प्यार में सिरफिरे आशिक ने युवती का गला रेत दिया। ख़ौफ़ज़दा परिवार ने थाने में शिकायत की जिस पर पुलिस ने पहले मामूली धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। उसके बाद भी आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। 15 दिन मौत और जिंदगी से लड़ने के बाद युवती जब ठीक हुई तो पुलिस से आरोरपी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही। पुलिस ने कार्रवाई करने की जगह पीड़िता को ही थाने से वापस लौटा दिया। इसके बाद आरोपी पूरे परिवार को मारने की धमकी देने लगा। थाने में सुनवाई नहीं हुई तो डरा-सहमा परिवार ASP से गुहार लगाने पहुंचा। पी़ड़िता की शिकायत पर ASP ने तत्काल एक्शन लेने का आश्वासन दिया है।
पूरा मामला एक जुलाई का है। आंतरी थाना के एराय गांव में एक तरफा प्यार में सनकी आशिक ने गांव की ही एक युवती पर जानलेवा हमला बोल दिया। सनकी आशिक ने युवती के गले पर चाकू से वार कर दिया। दरअसल सनकी इस युवती से एकतरफा प्यार करने लगा था। जब सनकी ने युवती के सामने प्यार का इज़हार किया तो युवती ने साफ इंकार कर दिया। सनकी बार-बार युवती से प्यार को कबूलने के लिए धमका रहा था। आखिर में एक दिन युवती ने सिरफिरे को साफ लफ़्ज़ों में फटकार दिया तो गुस्साए सिरफिरे ने अपना आपा खो दिया और युवती पर चाकू से हमला कर दिया। इससे उसका गला कट गया। गनीमत रही की वहां मौजूद लोगों के गुस्से को देख आरोपी भाग खड़ा हुआ। युवती को घायल अवस्था में ग्वालियर के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसकी गर्दन पर दर्जन से अधिक टांके आए।
युवती खुलेआम छेड़छाड़ कर जान से मारने की धमकी दे रहा
इलाज के दौरान युवती 15 दिनों तक जिंदगी और मौत से जूझती रही। उधर घटना के बाद युवती के परिजनों की शिकायत पर आंतरी थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामूली धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था। जब युवती बोलने की स्थिति में आई और थाना प्रभारी से आरोपी की पहचान को उजागर करते हुए एक्शन लेने की बात कही तो पुलिस ने पल्ला झाड़ लिया। जिम्मेदार पुलिस अधिकारी की इस लापरवाही का खामियाजा पीड़ित युवती औऱ उसके परिवार को आज तक भुगतना पड़ रहा। हमलावर सिरफिरा आए दिए युवती खुलेआम छेड़छाड़ कर जान से मारने की धमकी दे रहा है।
आरोपी पहले भी कई मामलों में गिरफ्तार हो चुका है
हर रोज की परेशानी और पुलिस के द्वारा एक्शन नहीं लिए जाने पर आज पीड़िता अपने माता पिता के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची। यहां ग्वालियर देहात एडिशनल एसपी जयराज कुबेर (Gwalior Dehat Additional SP Jairaj Kuber) से बदमाश के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई पीड़िता ने उन्हें बताया कि जानलेवा हमला होने के बावजूद थाना प्रभारी ने मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और उसके बाद बदमाश बंटी चौहान को गिरफ्तार भी नहीं कर रही है। पीड़िता की पीड़ा को सुनने के बाद तत्काल एडिशनल एसपी ने मामले में संज्ञान लेते हुए आंतरी थाना प्रभारी को सिरफिरे प्रेमी के खिलाफ एक्शन लेने के साथ धाराओं में इजाफा करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि पीड़िता ने जिस युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। वह गांव में गुंडागर्दी करता है और इससे पहले भी कई मामलों में गिरफ्तार हो चुका है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक