अजयारविंद नामदेव, शहडोल। प्रदेश की सबसे अहम माने जाने वाली धनपुरी नगर पालिका (Dhanpuri nagar paalika) में नवगठित परिषद के निर्वाचन के संचालन के पहले ही विवादों के घेरे में आ गई। नवगठित परिषद के सभी पदाधिकारियों का बुधवार को पदभार ग्रहण कार्यक्रम था। पदभार ग्रहण कार्यक्रम में पालिका में कांग्रेस के उपाध्यक्ष समेत कोई भी कांग्रेसी पार्षद शामिल नहीं हुआ। पालिका में भाजपा के अध्यक्ष और बीजेपी पार्षद सहित निर्दलीय पार्षद कार्यक्रम में सम्मलित हुए। परिषद की पहली बैठक पदभार ग्रहण कार्यकम में कांग्रेसी पार्षद और उपाध्यक्ष शामिल न होकर अपनी मौन विरोध दर्ज कराई। वहीं मामले में कांग्रेसियों का कहना है कि अनौपचारिक कार्यक्रम था। शपथ ग्रहण कार्यक्रम तो पहले ही हो गया था। इसके बावजूद भी इस पदभार ग्रहण कार्यक्रम की उन्हें कोई सूचना नहीं दी गई थी, जिससे वे शामिल नहीं हुए।

MP Crime News: इटारसी में छात्र से चाकू की नोंक पर लूट करने वाले चार गिरफ्तार, इधर ग्वालियर में रिटायर्ड फौजी से लाखों रुपए की ठगी करने वाला आरोपी प्रयागराज से गिरफ्तार

प्रदेश के टॉप-10 में शुमार धनपुरी नगर पालिका में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के निर्वाचन के दैरान आज पदभार ग्रहण कार्यक्रम किया गया था। जिसमें नवनिर्वाचित भाजपा अध्यक्ष रविंदर कौर छाबड़ा सहित निर्वाचित भजापा के 9 पार्षद सहित 6 निर्दलीय पार्षद सम्मिलत होकर पदभार ग्रहण किया। वहीं कार्यक्रम में कांग्रेस के नवनिर्वाचित पालिका उपाध्यक्ष हनुमान खण्डेलवाल सहित 13 पार्षद सम्मिलत नहीं हुए। परिषद की पहली बैठक पदभार ग्रहण कार्यकम में कांग्रेसी पार्षद और उपाध्यक्ष शामिल न होकर अपनी मौन विरोध दर्ज कराई है। वहीं अब कांग्रेसियों का कहना है कि अनौपचारिक कार्यक्रम था।

VIDEO: ‘महाकाल मंदिर’ में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने मंदिर कर्मचारियों से की मारपीट, बैरिकेड्स तोड़कर नंदी हॉल में घुसे, अफरा-तफरी का माहौल बना

कांग्रेस के 13 पार्षद और बीजेपी के 9 पार्षद चुने गए थे

आपको बता दें कि नगर पालिका धनपुरी में 13 जुलाई पार्षद का चुनाव हुआ था। परिणाम 20 जुलाई को आया था। चुनाव में कांग्रेस के 13 पार्षद निर्वाचित हुए थे। वहीं भाजपा के 9 पार्षद निर्वाचित हुए थे। 6 निर्दलीय पार्षद ने इस बार अपनी जगह बनाई थी। 8 अगस्त को अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के निर्वाचन के दौरान चौंकाने वाले परिणाम सामने आए थे। भाजपा ने 16 मत पाकर अध्यक्ष पद की जीत हासिल की थी। वहीं कांग्रेस को 17 मत पाकर उपाध्यक्ष चुना गया था। इसके बाद आज पदभार ग्रहण कार्यक्रम में भाजपा अध्यक्ष सहित 9 भाजपा पार्षद और 6 निर्दलीय निर्वाचित पार्षद सम्मलित हुए। वहीं कांग्रेस के उपाध्यक्ष सहित 13 पार्षद इस पदभार ग्रहण कार्यक्रम में सम्मलित नहीं हुए थे।

शिवराज कैबिनेट की बैठकः अनाथ बच्चों के लिए सरकार का बड़ा फैसला, ‘मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना’ को आगे बढ़ाने का फैसला, छिंदवाड़ा की पेंच वृहद परियोजना के लिए 3395 करोड़ जारी, जानिए महिलाओं को क्या मिला

बीजेपी और कांग्रेस के अपने-अपने तर्क

पदभार ग्रहण कार्यक्रम में कांग्रेस पार्षदों के शामिल नहीं होने के मामले में धनपुरी नगर पालिका अध्यक्ष रविंद्र कौर छाबड़ा (Dhanpuri Municipality President Ravindra Kaur Chhabra) ने कहा कि वो इस कार्यक्रम में शामिल क्यों नहीं हुए ये तो वहीं बता सकते हैं। वहीं इस मामले में कांग्रेस की टिकट से नवनिर्वाचित धनपुरी नगर पालिका उपाध्यक्ष हनुमान खण्डेलवाल (Dhanpuri Municipality Vice President Hanuman Khandelwal) ने कहा कि उन्हें इस कार्यक्रम की सूचना नहीं मिली थी। इससे कांग्रेस पार्षद पदभार ग्रहण में शामिल नहीं हुए।

एक लड़के के प्यार में दो लड़कियां पागलः प्रेमिका ने सहेली के साथ मिलकर प्रेमी की दूसरी प्रेमिका को सुला दी मौत की नींद, तरीका जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus