विजय कुमार, जमुई. Jamui Viral News: जसीडीह रेलखंड के भलुई हॉल्ट पर शनिवार की दोपहर 1:30 बजे मालगाड़ी के ऊपर चढ़े विक्षिप्त को नीचे उतारने के दौरान विक्षिप्त ने चाकू से सीआरपीएफ जवान पर हमला कर दिया। उंसके सिर, गर्दन और चेहरे पर कई बार चाकू से वार किया, जिससे सीआरपीएफ जवान बुरी तरह घायल हो गया। चाकू मारने का और ग्रामीणों के द्वारा विक्षिप्त की पिटाई का लाइव वीडियो भी सामने सामने आया है।

विक्षिप्त ने जवान पर किया ताबड़तोड़ हमला

सामने आए वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि विक्षिप्त किस तरह माल गाड़ी की छत पर दौड़ कर आया और चाकू से हमला किया। उंसके बाद अन्य ग्रामीणों के द्वारा उसे नीचे उतारा गया और उसकी जमकर पिटाई कर दी गई। पिटाई के बाद उसे रेल पुलिस के हवाले कर दिया गया।

विक्षिप्त के पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान मुज़फ्फपुर जिले के अख्तियारपुर निवासी अशोक ठाकुर पुत्र महेंद्र ठाकुर के रूप में हुई है। विक्षिप्त मालगाड़ी के ऊपर कैसे चढ़ा? इसका फिलहाल पता नहीं चल सका है। बड़ी बात तो यह है कि मालगाड़ी करीब 30 से 40 किलोमीटर की सफर तय कर ली, इसके बावजूद हाई वोल्ट बिजली तार से विक्षिप्त कैसे बच गया?

लखीसराय का रहने वाला है जवान

वहीं, घायल सीआरपीएफ जवान को इलाज के लिए जमुई के डा. नीरज साह के क्लिनिक में भर्ती कराया गया है। घायल सीआरपीएफ जवान की पहचान लखीसराय जिले के चानन थाना क्षेत्र के मननपुर बस्ती निवासी नागेश्वर प्रसाद यादव उर्फ नगीना यादव के पुत्र अभिमन्यु कुमार के रूप में हुई है। अभिमन्यु उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सीआरपीएफ जवान के पद पर कार्यरत है।

गार्ड ने दी ड्राइवर को सूचना

बताया जाता है कि मालगाड़ी झाझा रेलवे स्टेशन से खुली थी, जैसे ही मालगाड़ी जमुई रेलवे स्टेशन से गुजरने लगी इसी दौरान गार्ड की नजर मालगाड़ी की छत पर गई तो उक्त व्यक्ति को छत के ऊपर चढ़ा देख ड्राइवर को सूचना दी। ड्राइवर द्वारा फौरन कंट्रोल रूम को सूचना देकर भलुई हाल्ट पर मालगाड़ी को रोक दिया गया।

इस दौरान कुछ ग्रामीण युवक उक्त विक्षिप्त को नीचे उतरने के लिए चढ़े थे तभी विक्षिप्त अचानक चाकू निकाला और ताबड़तोड़ अभिमन्यु पर हमला कर दिया, जिससे अभिमन्यु बुरी तरह घायल हो गया। फिलहाल अभिमन्यु की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। रेल पुलिस विक्षिप्त को हिरासत में लेकर जांच में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें- 40 साल के मौलवी की नीयत हुई खराब, मदरसे की नाबालीग छात्रा को लेकर हुआ फरार