चंकी बाजपाई, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई कर एक आरोपी को चोरी की कार के साथ गिरफ्तार किया है। चोर अपने मालिक की ही कार चुरा कर फरार हो गया था। आरोपी एक ड्राइवर है। उसने अपने मालिक की ही कार चुरा कर घटना को अंजाम दिया था।

बीजेपी का ‘गांव चलो अभियान’: बड़े नेता गांव में बिताएंगे एक रात, जानिए क्या है प्लानिंग

जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि, मामला एरोड्रम क्षेत्र के रहने वाले फरियादी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी बलेनो कार एयरपोर्ट रोड से चोरी हो गई है। जिस के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया था। वहीं। इस बीच मुखबीर से क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी की कार लिए घूम रहा है।

कलेक्टर ने बीएमओ को किया निलंबित: पत्रकारों से अभद्रता और गाली गलौच करने का VIDEO हुआ था वायरल 

सूचना के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर कार को रोका। जब उसके चालक से पूछताछ की गई तो उसने कर चोरी का होना बताया। जिसके आधार पर पुलिस ने आदित्य गावड़े को पकड़ा। आदित्य ने पुलिस को बताया कि, वह उसके मालिक की ही कार चला रहा है जिसने उसे चोरी कर ली थी। फिलहाल पुलिस ने कार बरामद कर आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-