शब्बीर अहमद, भोपाल: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी है। गुरुवार को प्रदेश कार्यालय में बीजेपी की ‘गांव चलो अभियान’ को लेकर बैठक हुई। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। 4 से 12 फरवरी तक बीजेपी गांव चलो अभियान चलाएगी। इसके तहत बीजेपी गांव-गांव जाकर जनसंपर्क करेगी।

बैठक में सभी सांसद, विधायक और पदाधिकारियों टारगेट दिए गए हैं। 9, 10 और 11 फरवरी को सभी बड़े नेता गांव में 24 घंटे बिताएंगे। बीजेपी नेता रात भी गांव में ही गुजारेंगे। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत राष्ट्रीय महामंत्री शिव प्रकाश शर्मा, हितानंद शर्मा और प्रदेश के कई मंत्री मौजूद रहे।

मोहन कैबिनेट के मंत्रियों की होगी ट्रेनिंग: उनकी ‘कार्यक्षमता’ बढ़ाएगी सरकार, फरवरी में 2 दिवसीय होगा प्रशिक्षण 

हर बूथ पर 10% वोट प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष्य

बैठक में प्रभारियों को ट्रेनिंग दी गई। ये प्रभारी प्रदेश भर में कार्यकर्ताओं को ‘गांव चलो अभियान’ को लेकर प्रशिक्षित करेंगे। लोकसभा चुनाव में ग्रामीण वोटर्स को साधने के लिए बीजेपी ने बड़ी तैयारी की है। भाजपा ने हर बूथ पर 10% वोट प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष्य रखा है।

पूर्व CM शिवराज के फैसले को ‘मोहन’ ने बदला, कांग्रेस बोली- दिल्ली के OTP पर काम कर रहे हैं मुख्यमंत्री

व्यापक तैयारी में जुटी भाजपा

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने गांव चलो अभियान को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता, हर नेता गांव में 24 घंटे रुकेगा। हर बूथ पर 10% वोट शेयर बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। चाहे मुख्यमंत्री हो चाहे प्रदेश अध्यक्ष हो या कैबिनेट के मंत्री हो या सामान्य कार्यकर्ता हो। सभी कार्यकर्ता गांव में 24 घंटे रहेंगे। एक रात वहां रुकेंगे। लोगों से संवाद करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव की दृष्टि से अपनी व्यापक तैयारी में जुटी हुई है। चुनाव में माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में हर बूथ पर 10% वोट शेयर बढ़ाने के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H