रवि गोयल, जाँजगीर-चाँपा। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. विभाग के अधिकारियों ने कागज में ही कोविड केयर सेंटर का निर्माण करवा कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों वर्चुअल उद्घाटन करवा दिया. अब इस बारे में जिला के नवागढ़ नगर पंचायत के अध्यक्ष भुनेश्वर केशरवानी के सोशल मीडिया में पोस्ट वायरल होने से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा गया है.

दरअसल, 16 मई को कलेक्टर यशवंत कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में 7 नए कोविड केयर सेंटर का वर्चुअल उद्घाटन मुख्यमंत्री के हाथों करवाया था, जिसमें नवागढ़ क्षेत्र में भी 10 बिस्तरों का ऑक्सीजन युक्त कोविड केयर सेंटर शामिल है. उद्घाटन के बाद जब कांग्रेस नेता और नगर पंचायत नवागढ़ के अध्यक्ष भुनेश्वर केसरवानी ने अधिकारियों से कोविड केयर सेंटर की जानकारी मांगी, तो उन्होंने गोलमोल जवाब देकर टाल दिया.

नवागढ़ अध्यक्ष ने इस संबंध में अधिकारियों की लापरवाही पर फेसबुक में एक पोस्ट किया है. इसमें लिखा है कि मैं नवागढ़ कोविड केयर सेंटर को दीया लेकर कल से ढूंढ रहा हूं, जो मिल नहीं रहा है. किसी को मिले तो बताने की कृपा करेंगे, जिससे मैं उसका पता मेरे क्षेत्रवासियों को दूं. इस पोस्ट के बाद अब जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.