Lok Sabha Election 2024 Phase 4: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 10 राज्यों के 96 लोकसभा सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से जारी है। हैदराबाद लोकसभा सीट (Hyderabad Lok Sabha seat) से बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता (Madhavi Lata) ने निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदान केंद्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मुस्लिम महिलाओं (muslim womens) का बुर्का (Burqa) हटवाकर चेकिंग की। साथ ही साथ उनका वोटर कार्ड (voter card) और आधार कार्ड (Aadhar card) देखा। वहीं मामले में माधवी लता के खिलाफ मलकपेट पुलिस स्टेशन में आईपीसी और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पोलिंग बूथ पर मुस्लिम महिलाओं का बुर्का हटवाकर देखना और आईडी कार्ड चेक करने को लेकर विवाद बढ़ा गया, जिसके बाद केस दर्ज हुआ है।
‘मेरी मां के साथ रेप किया, मेरे कपड़े उतरवाए और… पीड़िता की आपबीती पढ़कर आपके खड़े हो जाएंगे रोंगटे
बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता ने कहा कि यह जो घपला हैदराबाद में हो रहा है वो सोचने वाली बात है। जिंदा लोगों को मुर्दा बनाकर वोट डालने से बचा रहे हैं। पुलिसकर्मी बहुत सुस्त लग रहे हैं, वे सक्रिय नहीं हैं। वे कुछ भी जांच नहीं कर रहे हैं।
माधवी ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक मतदाता यहां आ रहे हैं, लेकिन उनके नाम सूची से हटा दिए गए हैं। उनमें से कुछ निवासी गोशामहल के हैं, लेकिन उनके नाम रंगारेड्डी की सूची में हैं।
बता दें कि बता दें कि चौथे चरण में आंध्र प्रदेश की 25 सीटों, बिहार की पांच सीटों, झारखंड की चार सीटों, मध्य प्रदेश की आठ सीटों, महाराष्ट्र की 11 सीटों के लिए मतदान होगा. इसके अलावा ओडिशा की चार सीटों, तेलंगाना की 17 सीटों, उत्तर प्रदेश की 13 सीटों, पश्चिम बंगाल की आठ सीटों, जम्मू-कश्मीर की एक सीट के लिए वोट डाले जा रहे हैं।
17.7 करोड़ मतदाता एक लाख 92 हजार मतदान केंद्रों पर कर रहे मतदान
चौथे चरण के दौरान 17.7 करोड़ मतदाता एक लाख 92 हजार मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर 1717 उम्मीदवारों में से अपनी पसंद के प्रतिनिधि चुनेंगे। इस काम में 19 लाख मतदान कर्मचारी लगाए गए हैं. कुल मतदाता में से 8.97 करोड़ पुरुष और 8.73 करोड़ महिला मतदाता हैं. कुल 17.7 करोड़ मतदाताओं में से 12.49 लाख 85 साल से ज्यादा उम्र के हैं।
वोटिंग के बीच बंगाल में भिड़े बीजेपी-टीएमसी कार्यकर्ता
पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। इस बीच टीएमसी के नेता राम प्रसाद हलदर ने आरोप लगाते हुए कहा कि सुबह 6 बजे से बीजेपी के लोग केंद्रीय बलों के साथ आ रहे हैं और मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। हमने इसका विरोध किया, मतदाताओं ने भी विरोध किया। वे बाहर से पोलिंग एजेंटों को लाने की कोशिश कर रहे हैं। इलाके के लोग यहां उनका विरोध कर रहे हैं। वहीं, बीजेपी विधायक लक्ष्मण घोरुई का कहना है कि टीएमसी के गुंडों ने हमारे पोलिंग एजेंटों को बार-बार दुर्गापुर के टीएन स्कूल स्थित पोलिंग बूथ से बाहर निकाला। बूथ नंबर 22 से अल्पना मुखर्जी, बूथ नंबर 83 से सोमनाथ मंडल और बूथ नंबर 82 से राहुल साहनी को बार-बार बाहर निकाला गया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक