कुमार इंदर,जबलपुर। एमपी हाईकोर्ट में पैरामेडिकल छात्रवत्ति घोटाले को लेकर कई बार सुनवाई हो चुकी हैं। जबलपुर के पैरामेडिकल छात्रवृत्ति घोटाला मामले में अब छात्रवृत्ति हड़पने वाले कॉलेजों की संपत्ति की नीलामी होगी। घोटालों से जुड़े कॉलेजों से राशि वसूलने के लिए सख्ती शुरू हो चुकी हैं।
पैरामेडिकल छात्रवत्ति घोटाले को लेकर कॉलेजों की संपत्ति की नीलामी होगी। साथ ही घोटालों से जुड़े कॉलेजों से राशि वसूलने के लिए सख्ती कर दी गई है। शुरुआती तौर पर दो कॉलेज को नोटिस जारी किया है। वहीं 15 जुलाई से घोटाला करने वाले कॉलेजों की संपत्ति नीलामी की जाएगी।
वहीं अप्रैल के महीने तक पैरामेडिकल छात्रवृत्ति घोटाले में 24 करोड़ में से अब तक सिर्फ चार करोड़ की वसूली की गई है। जिसे लेकर कोर्ट ने सरकार को फटकार भी लगाई थी। पोस्टमैट्रिक स्कॉलरशिप घोटाले में प्रदेश भर के कॉलेजों और अधिकारियों के खिलाफ करीब 100 से अधिक मुकदमे लोकायुक्त में दर्ज हैं। इसके साथ ही जबलपुर के 5 कॉलेजों ने सरकार के रिकवरी नोटिस को लेकर सिविल कोर्ट में चैलेंज कर स्टे मांगा था। कोर्ट ने इस आवेदन को खारिज कर दिया था।
पंचायत सचिव के खिलाफ गांव वालों ने खोला मोर्चाः ग्रामीण बोले- ऐसा भ्रष्ट सचिव हमको बर्दाश्त नहीं
बतादें कि, साल 2010 से 2015 तक प्रदेश के सैकड़ों निजी पैरामेडिकल कॉलेज संचालकों ने फर्जी छात्रों को प्रवेश दिखाकर सरकार से करोड़ों रुपए की छात्रवृत्ति की राशि हड़प कर ली थी। इस मामले में जब शिकायत हुई तो जांच में पाया कि जिन छात्रों के नाम पर राशि ली गई थी वह छात्र कभी एग्जाम में बैठे ही नहीं थे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें