सोहराब आलम/ मोतिहारी (पूर्वी चंपारण)। जिले के मधुबन स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में प्रसूताओं को मिलने वाला पोषक आहार लापरवाही के कारण बर्बाद हो रहा है। मामला सामने आने के बाद स्थानीय विधायक और पूर्व मंत्री राणा रणबीर सिंह व सिविल सर्जन मौके पर पहुंचे, लेकिन अस्पताल के प्रभारी डॉ. इंद्रजीत प्रसाद नदारद मिले।
पोषाहार एक्सपायर हो गया था
जानकारी के अनुसार, हेल्थ मैनेजर की लापरवाही से प्रसूताओं को मिलने वाला पोषाहार एक्सपायर हो गया था। सफाईकर्मियों को यह पैकेट बांटे जाने की शिकायत गुड्डू सिंह नामक व्यक्ति ने डीएम, सिविल सर्जन और विधायक से की थी। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए विधायक एक दिन पहले अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन उस दिन न तो कोई कर्मी मौजूद था और न ही कोई जिम्मेदार अधिकारी।
सारा प्रोडक्ट एक्सपायर पाया गया
आज विधायक राणा रणबीर सिविल सर्जन के साथ पुनः जांच के लिए सीएचसी पहुंचे। वहां सैंपल के तौर पर महिलाओं को मिलने वाला पोषाहार पैकेट खोला गया तो अंदर का सारा प्रोडक्ट एक्सपायर पाया गया। यह देख विधायक गुस्से में आ गए और तत्काल प्रभारी को फोन लगाया।
आपका अस्पताल तो यूं ही चल रहा
सिविल सर्जन ने भी प्रभारी को लगातार फोन किया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव करना उचित नहीं समझा। घंटों बाद जब कॉल उठाया तो उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी की तबीयत खराब है। इस पर विधायक ने तंज कसते हुए कहा कि आप तो मुजफ्फरपुर में ही मरीजों का इलाज कीजिए, यहां आने की कोई जरूरत नहीं है, आपका अस्पताल तो यूं ही चल रहा है।
एक्सपायर स्टॉक रखना घोर लापरवाही
विधायक ने फोन पर ही प्रभारी को फटकार लगाते हुए कहा कि प्रसूताओं को समय पर पोषाहार न देना और एक्सपायर सामग्री का स्टॉक रखना घोर लापरवाही है। उन्होंने सिविल सर्जन से इस मामले में दोषी हेल्थ मैनेजर और प्रभारी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
अस्पताल प्रबंधन की पोल खोल दी
मामले ने अस्पताल प्रबंधन की पोल खोल दी है। सवाल यह है कि क्या इस लापरवाही पर कार्रवाई होगी या फिर मामला यूं ही दबा दिया जाएगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय पर निरीक्षण और जवाबदेही तय नहीं हुई तो मरीजों को मिलने वाली सुविधाएं कागजों में ही सीमित रह जाएंगी।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें