सोहराब आलम/मोतिहारी। (पूर्वी चंपारण) के साइबर थाने की टीम ने एक बड़े साइबर फ्रॉड मामले का खुलासा करते हुए उत्तराखंड से साइबर ठग सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार किया है। आरोपित पर लोगों को विदेश भेजने का झांसा देकर भारी रकम वसूलने का आरोप है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि वह लंबे समय से उगाही और ऑनलाइन ठगी के नेटवर्क से जुड़ा था।

हरपुर निवासी से 21 लाख की ठगी

साइबर डीएसपी अभिनव पाराशर ने बताया कि मोतिहारी के हरपुर निवासी अरशद अली से आरोपित ने विदेश भेजने का वादा कर करीब 21 लाख रुपये ठग लिए थे। मामले की शिकायत मिलने के बाद साइबर थाना पुलिस ने तकनीकी ट्रैकिंग के आधार पर आरोपित का लोकेशन उत्तराखंड में चिन्हित किया और टीम भेजकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

पासपोर्ट, लैपटॉप, स्वाइप मशीन सहित कई सामान जब्त

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके पास से

1 बांग्लादेशी पासपोर्ट,

23 भारतीय पासपोर्ट,

एक लैपटॉप,

दो मोबाइल फोन,

स्वाइप मशीन,

स्कैनर,

कई एग्रीमेंट पेपर

सहित कई संदिग्ध दस्तावेज जब्त किए है। पुलिस के अनुसार आरोपित विदेश प्लेसमेंट एजेंसी का झूठा नेटवर्क बनाकर भोले-भाले युवाओं को निशाना बनाता था।