दुर्ग. सीजी बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षा के परिणाम जारी हो गए हैं. इसमें लड़कियों ने बाजी मारी है. इसमें 10वीं में रायगढ़ की सुमन पटेल और 12वीं में रायगढ़ की ही कुंती साव ने टॉप किया है. इसी के साथ दुर्ग जिले के हरनाबांधा की बेटी माधुरी ने भी प्रदेश में 8वां स्थान हासिल किया है. जिसके पिता ने उसे रिक्शा चलाकर पढ़ाया.

माधुरी सारथी दुर्ग के हरनाबांधा की रहने वाली हैं. इनके पिता वीरू सारथी रिक्शा चलाते हैं. वहीं उनकी मां देव कुमारी घरों में चौका-बर्तन का काम करती हैं. वहीं उनकी दादी भी झाडू पोछा का काम करती हैं. घर की विपरीत परिस्थिति और संसाधनों की कमी होने के बावजूद माधुरी ने अपनी मेहनत से ये सफलता हासिल की है.

माधुरी दुर्ग के तकियापारा सरकारी स्कूल की छात्रा हैं. उन्हें 12वीं में 94 परसेंट मिले हैं. माधुरी का रिजल्ट आने के बाद से उनके घर और मोहल्ले में खुशी का माहौल है. बता दें कि माधुरी एक कमरे के घर में रहती हैं. लेकिन उन्होंने इन तकलीफों को अपनी पढ़ाई के आड़े नहीं आने दिया और मन लगाकर पढ़ाई की. जिसका परिणाम आज उन्हें मिला है.

परिजनों में खुशी का माहौल

माधुरी के परिजन बताते हैं कि उनके पिता ने अपनी बेटी का बहुत साथ दिया. संसाधनों की कमी होने के बावजूद भी उनसे जो बन पड़ता उन्होंने किया और यो कोशिश की कि माधुरी को किसी चीज की कमी ना हो. परिजनों ने बताया कि उनकी मां भी उसे बहुत सहयोग करती हैं. पूरा परिवार माधुरी को सहयोग करता है. जिसकी वजह से ये रिजल्ट आया है. माधुरी की इस सफलता से परिवार में बेहद खुशी है.

विधायक और महापौर ने दी बधाई

रिजल्ट घोषित होने के बाद दुर्ग शहर विधायक अरूण वोरा ने माधुरी के घर पहुंचकर परिजनों को बधाई दी. इसके अलावा दुर्ग नगर निगम के महापौर धीरज बाकलीवाल ने भी उन्हें बधाई दी है.

इसे भी पढ़ें : CGBSE BOARD RESULT 2022 : स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चों ने टॉप 10 में बनाई जगह, लड़कियों ने मारी बाजी, जानिए क्या कहतें हैं टॉपर्स ?