शब्बीर अहमद,भोपाल। आज से बैंक कर्मचारी दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल पर रहेंगे. जिस कारण देश भर में 2 दिन तक बैंक का काम-काज ठप रहेगा. हड़ताल से आम इंसान को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. निजीकरण के खिलाफ बैंक कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन रहेगा. सभी बैंक कर्मचारी संगठनों ने बंद आह्वान किया है.

आज से फिर चलेगा महावैक्सीनेशन अभियान 

भोपाल में आज से फिर महावैक्सीनेशन अभियान चलाया जाएगा. 15 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है. पहला डोज 5 करोड़ 17 लाख लोगों को लगा है, जबकि दूसरा डोज चार करोड़ 38 लाख लोगों को लगाया गया है. पहला डोज 95 फीसदी और दूसरा डोज करीब 80 फीसदी लोगों को लगा. दिसंबर के आखिरी सप्ताह तक सेकेंड डोज पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. भोपाल में 500 टीमें टीकाकरण करने मैदान में उतरेंगी. ये टीमें 85 वार्डों में उतरकर टीकाकरण करेंगी. एक वार्ड में 3-3 टीमें रहेंगी.

शिवराज कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आज: द्वितीय अनुपूरक बजट समेत कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी 

पंचायत चुनाव को लेकर हाईकोर्ट में नए सिरे से लगेगी याचिका

मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट में अब नए सिरे से याचिका लगेगी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जबलपुर कोर्ट में सुनवाई होगी. पंचायत चुनावों में आरक्षण के मामले में सुनवाई होगी. आज हाईकोर्ट में नए सिरे से याचिकाकर्ता याचिका लगाएंगे. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद जबलपुर हाईकोर्ट में आज कांग्रेस नेता सय्यद जाफर और जया ठाकुर याचिका लगाएंगे.

वरुण सिंह का पार्थिव शरीर आज पहुंचेगा भोपाल

कुन्नूर हेलीकॉफ्टर हादसे में बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का भी निधन हो गया है. आज उनका पार्थिव शरीर दोपहर 2:30 बजे भोपाल लाया जाएगा. एयरपोर्ट रोड स्थित उनके घर सनसिटी कॉलोनी में श्रद्धांजलि सभा होगी. उसके बाद कल सुबह 11 बजे भदभदा विश्राम घाट पर अंतिम संस्कार होगा. 8 दिन तक जिंदगी और मौत से लड़ाई लड़ने के बाद कल वरुण सिंह का निधन हो गया था. वरुण मूल रूप से यूपी के देवरिया के रहने वाले हैं. कुछ सालों से भोपाल में ही अरुण सिंह का परिवार रह रहा था.