निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी में सोमवार ट्रेनी विमान हाई वोल्टेज लाइन से टकराकर नीचे गिर गया। कुरई के सुकतरा स्थित मेंस्को ऐयरो स्पेस लिमिटेड में दिल दहला देने वाली लापरवाही सामने आई है। जहां रेड बर्ड एविएशन कंपनी का एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट शाम करीब 6:30 बजे 33 केवी हाई वोल्टेज लाइन से टकरा गया।
जोरदार आवाज के साथ विमान नीचे गिरता नज़र आया, जिससे मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, नहीं तो बेहद बड़ा हादसा हो सकता था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उड़ान प्रैक्टिस के दौरान विमान ने अचानक नियंत्रण खो दिया और हाई वोल्टेज लाइन के बिल्कुल करीब पहुंच गया। उसके पंख टकराते ही चिंगारियां दिखाई देने लगी।
पहले भी दो बार पलट चुके हैं ट्रेनिंग विमान
स्थानीय ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इससे पहले भी दो बार ट्रेनिंग विमान रनवे पर दौड़ते हुए पलट चुके हैं। इन घटनाओं के बाद भी प्रशासन और कंपनी की ओर से कोई ठोस सुधारात्मक कदम न उठाया जाना गंभीर सवाल खड़े करता है।
लोगों का कहना है कि एयर स्ट्रिप के आसपास सुरक्षा मानकों को ताक पर रखकर लगातार ट्रेनिंग उड़ानें कराई जा रही हैं। 33 केवी हाई वोल्टेज लाइन के इतने नज़दीक विमान संचालन करना किसी भी समय बड़ी त्रासदी को जन्म दे सकता है।
“किस्मत से बचा बड़ा हादसा” – ग्रामीण
ग्राम सूकतरा के निवासियों ने बताया कि यदि विमान का संपर्क कुछ और सेकंड हाई वोल्टेज लाइन से बना रहता, तो स्थिति भयावह हो सकती थी। न सिर्फ प्रशिक्षु पायलट की जान खतरे में पड़ती, बल्कि पूरे क्षेत्र की बिजली व्यवस्था भी चरमरा सकती थी। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से एयर स्ट्रिप की सुरक्षा और संचालन प्रणाली की तत्काल उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
संभावित बड़ी दुर्घटना ने उठाए सुरक्षा पर सवाल
लगातार हो रही घटनाओं को देखते हुए यह साफ है कि मेंस्को ऐयरो स्पेस लिमिटेड और संचालित ट्रेनिंग कंपनियों द्वारा सुरक्षा मानकों का गंभीर उल्लंघन किया जा रहा है। अगर समय रहते कठोर कदम नहीं उठाए गए तो यह लापरवाही भविष्य में किसी बड़े जनहानि वाले हादसे का कारण बन सकती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


