अनिल मालवीय, इछावर/अजयारविंद नामदेव, शहडोल। अगर आप भी सार्वजनिक स्थानों पर शराब और सिगरेट पीते है तो सावधान रहे नहीं तो जुर्माना भरना पड़ सकता है। दरअसल, मध्यप्रदेश में नशा अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सीहोर पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले और पिलाने वालों के खिलाफ अलग-अलग ठिकानों पर कार्रवाई की। वहीं शहडोल में सार्वजनिक स्थल पर सिगरेट पीने वाले एक शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

टोल मांगने पर ठांय-ठांय, VIDEO: कार सवार युवकों ने टोलकर्मी पर चलाई गोली, बूम बैरियर तोड़कर फरार, कार में महिला भी बैठी थी

सीहोर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के मार्गदर्शन में इछावर टीआई ऊषा मरावी ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने, और पिलाने वालों के खिलाफ देर रात अलग-अलग ठिकानों पर कार्रवाई की। इस दौरान होटलों और ढाबों पर अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इसके चलते होटल संचालकों, शराब माफियाओं और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले लोगों में हड़कंप मच गया।

दरअसल, इछावर में बड़े पैमाने पर शराब माफियाओं द्वारा बिना लाइसेंस के अवैध तरीके से शराब की बिक्री की जा रही थी, लोगों सार्वजनिक स्थालों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाते थे, जिस पर इछावर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी ऊषा मरावी, सब इंस्पेक्टर जिनास्तिका धुव्रे, सब इंस्पेक्टर अजय जोझा, आरक्षक धर्मेन्द्र, विक्रम आदि मौजूद रहे।

पीएम मोदी आज ‘महाकाल लोक’ देश को करेंगे समर्पितः 40 देशों में होगा लाइव प्रसारण, प्रदेश के सभी प्रमुख मंदिर रोशनी से नहाया, जानिए प्रधानमंत्री का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

शहडोल में सिगरेट का धुआं उड़ाना पड़ा महंगा

शहडोल जिले की कोतवाली अंतर्गत बलपुरवा चौक के पास सिगरेट पी कर धुआं का छल्ला उड़ा रहे बरुआ निवासी योगेंद्र मिश्रा को पुलिस ने पकड़ लिया और उस पर 4/21 सिगरेट एवं अन्य तम्बाखू उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई की। पुलिस ने भविष्य में सार्वजनिक स्थान पर सिगरेट नहीं पीने की हिदायत दी। इसके साथ ही सिगरेट का सेवन करने से होने वाले नुकसान के बारे में भी बताया। इस दौरान युवक ने कोतवाली पुलिस को भविष्य में सिगरेट नहीं पीने का वादा भी किया है।

BIG BREAKING: सीएम भूपेश बघेल और कमलनाथ सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे, गृहग्राम सैफई में होगा कार्यक्रम

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है, जिसके बाद पूरे प्रदेश में इसका असर देखने को मिल रहा है। नशा मुक्ति अभियान चलाकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। देशी-विदेशी शराब पर भी ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने, सार्वजनिक स्थानों पर शराब और सिगरेट पीने, हुक्काबार लाऊंज पर नजर बनाए हुए है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus