मनीष मारू, आगर मालवा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के आगर मालवा से कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े (Congress MLA Vipin Wankhede) के विवादित बोल सामने आए हैं। किसानों के साथ प्रदर्शन के दौरान विपिन वानखेड़े ने कहा कि अगर किसानों को सूखे का मुआवजा नहीं मिला तो हम सीएम शिवराज सिंह चौहान की वो हालत करेंगे जो उन्होंने कभी सोचा नहीं होगा। 5 जिलों की पुलिस बुला लेना। साथ ही उन्होंने जन आशीर्वाद यात्रा को जिले में घुसने नही देंने की भी धमकी दी।
तालाब में मिला मुस्लिम युवक का शव: दो दिन से था लापता, जांच में जुटी पुलिस
दरअसल, बारिश ना होने की वजह से अब फसलें सूख रही हैं। ऐसे में कांग्रेस सूखा घोषित करने की मांग कर रही है। चुनावी साल होने के कारण हर जिले में कांग्रेस नेता किसानों के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं। आगर मालवा जिला मुख्यालय में भी किसान कांग्रेस के बैनर तले विधायक विपिन वानखेड़े समेत कांग्रेस नेताओं ने धरना दिया। इसके बाद सभी रैली के रूप में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंप कर सूखा प्रभावित क्षेत्रों का बिना सर्वे कर किसानों को तत्काल 40 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर मुआवजा देने की मांग।
प्रेमिका की मां से हुआ विवाद तो युवक ने लगा ली फांसी, सुसाइड का Video आया सामने
इस दौरान विधायक विपिन वानखेड़े ने कलेक्टर-एसपी के सामने चुनौती देते हुए कहा कि अगर किसानों को न्याय नहीं मिला, उन्हें तत्काल मुआवजा नहीं दिया गया तो भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा को जिले में घुसने नहीं दिया जाएगा। हर उसे गांव में जहां से जन आशीर्वाद यात्रा निकलेगी उसे काले झंडे दिखाए जाएंगे। साथ ही विपिन वानखेड़े ने यह भी कहा कि शिवराज सिंह चौहान की वह हालत की जाएगी जो उन्होंने कभी सोचा भी नहीं होगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक