न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर से हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जिले में एक पति ने अपनी पत्नी को सिर्फ इस वजह से मौत के घाट उतार दिया, क्योंकि उसने पति के जंगल जाते ही शराब पी ली। इस बात से युवक इतना खफा हुआ कि उसने बीवी को मौत के घाट उतार दिया। मृतका के भाई ने पुलिस को फोन कर सारी बात बताई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
भाई ने पुलिस को दी बहन की हत्या की खबर
राजेंद्रग्राम थाना प्रभारी वीरेंद्र बरकड़े ने बताया कि मामला 8 जनवरी का है। ललन सिंह मरावी ने डायल 100 में अपनी बहन सुधरतिया बाई की हत्या की सूचना दी थी। मृतका के भाई ने बताया कि उसके जीजा अहिमान सिंह ने पीट-पीटकर महिला की हत्या कर दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया।
शराब पीती थी पत्नी तो कर दी हत्या
आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह लकडी लेने जंगल गए था। उसी दौरान पत्नी ने शराब पी ली। जिसे लेकर वह नाराज हो गया। दोनों के बीच काफी विवाद हुआ। मामला इतना बढ़ा कि गहमा-गहमी में पति ने लाठी और डंडों से पीट-पीट कर पत्नी की की हत्या कर दी।
पीएम रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
मृतका के पीएम रिपोर्ट में मौत की वजह सिर में चोट और ज्यादा खून बहना बताया गया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को राजेन्द्रग्राम कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया।
अक्सर आपने कई दफे ऐसी खबरें देखी, सुनी या पढ़ी होगी जिसमें बताया जाता है कि शराबी पति ने नशे में चूर होकर पत्नी से मारपीट की। कहीं ऐसे भी मामले सामने आए हैं जहां नशेड़ी पति से तंग आकर पत्नी ने उसकी हत्या कर दी हो। लेकिन अनूपपुर में इस बार मामला कुछ उलट है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक