भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Prades Election Results 2023) के लिए आज 3 दिसंबर को मतगणना होगी। प्रदेश में सुबह 8 बजे से सभी 52 जिला मुख्यालयों में स्थापित किए गए मतगणना केंद्रों में काउंटिंग शुरू होगी। काउंटिंग के लिए सुरक्षा के पुख्ता इतंजाम किए गए है। सभी मतगणना केंद्रों में मतगणना के राउंडवार परिणाम प्रदर्शित किए जाएंगे। सबसे पहले सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गणना होगी। इसके बाद सुबह 8:30 बजे से ईवीएम में दर्ज मतों की गिनती शुरू होगी। पोस्टल बैलेट की गणना खत्म होने के बात सभी उम्मीदवारों को मिले डाक मतों की घोषणा की जाएगी।

मध्य प्रदेश में पोस्टल बैलेट की स्थिति

प्रदेश में कुल 3 लाख 90 हजार डाक मत पत्र डले है। 80 साल से अधिक उम्र के 51 हजार 259, 12 हजार 93 दिव्यांगों आपात सेवा में लगे 1113 कर्मियों ने वोट किया है। डाक मत-पत्रों की गणना 692 टेबल पर होगी। कुल 9016 कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। एमपी में मतगणना के लिए कुल 5061 टेबल लगाई गई है। वहीं ईवीएम की काउंटिंग के लिए 4369 टेबलों पर मतगणना होगी।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की प्रेस कॉन्फ्रेंसः सुबह 5 बजे तक किसी को पता नहीं होगा की कौन किस टेबल पर काउंटिंग कर रहा, 5 घंटे के भीतर आएंगे रिजल्ट

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में मतदान प्रतिशत कुल 77.82 रहा है। बीते चुनाव से 2.19 % ज्यादा इस बार मतदान हुआ है। सैलाना में सबसे ज्यादा मतदान और जोबट में सबसे कम हुआ है। जिले में सिवनी में सबसे ज्यादा और अलीराजपुर में सबसे कम मतदान में हुआ है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus