शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। इस बीच मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश में मौजूदा वोटिंग की स्थिति की बारे में जानकारी दी है। अनुपम राजन ने बताया कि दोपहर तीन बजे तक 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका हैं। शाजापुर में सबसे ज्यादा 70.27 फीसदी, तो वहीं सबसे कम मतदान भोपाल में 45.34 फीसदी मतदान हुआ है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि राजनगर की घटना वोटिंग वाले दिन यानी आज की नहीं है। राजनगर की घटना कल देर रात को हुई थी। अनुपम राजन ने बताया कि दिमनी में दो जगह पर विवाद की घटना सामने आई है।

वोटिंग का जुनून: अमेरिका से मतदान करने एमपी आया कपल, परिवार संग डाला वोट, कहा- वोटिंग के लिए बदला प्लान

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में मतदान का रिकॉर्ड बनेगा। अब तक 70 प्रतिशत मतदान हो चुका है। शाम 6 बजे तक वोटिंग की प्रक्रिया चलेगी। अभी वोटिंग परसेंट में बढ़ोतरी होगी। आपको बता दें कि साल 2018 में मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में 75.63 फीसदी मतदान हुआ था। वर्ष 2013 में 72.69 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।

ढाई फीट का मतदाता: बहन की गोद में पहुंचा मतदान केंद्र, उत्साहित नजर आया छोटे कद का वोटर, देखें Video

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus