भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है। 20 दिसंबर बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। सदन में दूसरे दिन प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव ने बचे हुए विधायकों ने शपथ दिलाई।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने दिवंगत नेताओं के निधन का उल्लेख किया। इसके बाद पूर्व विधानसभा सदस्य सरताज सिंह, रामदयाल अहिरवार, भगवत सिंह पटेल, कल्याण जैन, लीलाराम भोजवानी, ताराचंद पटेल, रामलाल भारद्वाज और पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त डॉ एम.एस. गिल को श्रद्धांजलि दी गई। सदन में दो मिनट का मौन रखा गया।

सदन में बाबा साहब की तस्वीर पर सियासी बवाल: कांग्रेस ने कहा- अंबेडकर के बाद गोडसे की तस्वीर लगा देंगे, BJP ने किया पलटवार

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा का पहला सत्र 18 दिसंबर से शुरू हुआ। सोमवार को 230 में से 207 विधायकों ने शपथ ग्रहण की थी। दूसरे दिन यानी आज मंगलवार को बाकी बचे हुए विधायकों ने शपथ ली है। कल 20 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष का निर्वाचन किया जाएगा। बुधवार को ही राज्यपाल का अभिभाषण भी होगा। 21 दिसंबर को शासकीय कार्य और राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता प्रस्ताव पर चर्चा होगी।

नगर पालिका के नुमाइंदों का निक्कमापन: CM के आदेश का नहीं हो रहा पालन, खुले में धड़ल्ले से हो रही मछली, मुर्गा और मटन की बिक्री

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus