नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट में 50 हजार लीटर की टंकी भरभराकर गिर गई। हैरान करने वाली बात यह है कि PHE विभाग ने इसे 3 साल पहले ही बनवाया था। घटना के बाद ग्रामीणों ने करवाई की मांग की है। 

मामला किरनापुर अंतर्गत थानेगांव का है। जल जीवन मिशन के तहत 2022 में पानी की टंकी बनाई गई थी। रायसिंह एंड कम्पनी ने टंकी का निर्माण कराया था। लेकिन इसकी गुणवत्ता इतनी खराब थी कि महज 3 साल में ही टंकी धराशायी हो गई। गनीमत थी कि हादसे के वक्त कोई ग्रामीण वहां मौजूद नहीं था। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

सरपंच प्रतिनिधि अमित घोंगड़े ने आरोप लगाया कि इसके निर्माण के दौरान लोहे का प्रयोग भी नहीं किया गया था। पास में ही स्वास्थ्य केंद्र भी है जिसका आज लोकार्पण होना था। लेकिन इससे पहले ही यह दुर्घटना हो गई। अगर ज्यादा लोगों की मौजूदगी में टंकी गिरती तो बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता।

 उन्होंने दोषी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर 3 महीने में टंकी नहीं बनी तो सरपंच के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H