नीरज काकोटिया, बालाघाट। मप्र के बालाघाट जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गोंदिया रोड स्थित सेंट्रल बैंक परिसर से एलआईसी के एजेंट के साथ लूट की वारदात सामने आई है। जहां लुटेरों ने तीन लाख रुपयों से भरा बैग छीनकर ले उड़े। शिकायत मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित से पूछताछ की। साथ ही लुटेरों की तलाश में जुट गई है।

‘बुजुर्ग मां’ को ठेले पर लेटाकर अस्पताल ले गया बेटा, VIDEO: गरीब ब्राह्मण मोबाइल नहीं होने से एम्बुलेंस को नहीं कर पाया कॉल, लोगों ने भी नहीं की मदद

पीड़ित संतोष मेश्राम ने बताया कि वह बैतूल में एलआईसी एजेंट के रूप में कार्यरत है। वर्तमान समय में अपना मकान बनवा रहा है। जिसके लिए उन्होंने सेंट्रल बैंक से तीन लाख रुपये की नकद राशि निकाली। पैसा लेकर जैसे ही बैंक के बाहर आया तो एक युवक ने अपनी बातों में उलझा दिया। युवक ने कहा कि तुम्हारे शर्ट पर पक्षी ने बीट कर दिया है, जिसे देखने के लिए मैं पीछे झुका और साफ करने लगा। इस दौरान युवक ने हाथ से बैग छीन लिया और एक मोटरसाइकिल में बैठकर वहां से भाग गया। उन्होंने बताया कि बैग में तीन लाख की राशि के साथ उनके अन्य दस्तावेज भी है। जिसकी सूचना उन्होंने कोतवाली पुलिस को भी दे दी।

वहीं शिकायत मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी कमल सिंह गहलोत ने बताया कि साढ़े तीन लाख रुपये चोरी होने की जानकारी मिली है। आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। फिलहाल अज्ञात बदमाशों की तलाश की जा रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus