समीर शेख, बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में बुधवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। जहां रेत से भरे ट्रैक्टर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचल दिया। जिससे 4 साल के बच्चे की मौत हो गई, वहीं पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। घटना अंजड़ थाना क्षेत्र की है।

Shahdol: राशन सामान लेने गए ग्रामीण की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया

जानकारी के मुताबिक, नलवाय निवासी सचिन कहार अपने पुत्र लक्की को लेकर तलवाडा डेब आया हुआ था। इस दौरान नलवाय तलवाडा डेब मार्ग के किनारे खड़े पिता-पुत्र को अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। वहीं ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आकर लक्की की मौत हो गई। इस घटना से गांव में शोक और परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

बीजेपी नेता की होटल में तोड़फोड़: सिपाही के भाई ने होटल कर्मचारियों से की मारपीट, फ्री में खाना नहीं देने पर हुआ विवाद

वहीं मृतक बच्चे के ग्राम नलवाय के लोगों द्वारा भारी हंगामा किया जा रहा है। ग्रामीण वाहन में बच्चे का शव रखकर हंगामा कर रहे है। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि हर दिन अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर तेज रफ्तार में निकलते है। जिसकी वजह से आए दिन हादसे होते रहते है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus