भोपाल। रविवार का दिन मध्यप्रदेश के रेलवे स्टेशनों के लिए काफी अहम होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 6 अगस्त को प्रदेश के 80 रेलवे स्टेशन को वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मध्य प्रदेश के यह स्टेशन शामिल होंगे।

Promotion Breaking: मध्यप्रदेश में 77 प्राचार्यों का प्रमोशन के बाद तबादला, देखिए पूरी लिस्ट

अमृत भारत किस स्टेशन योजना के तहत देशभर के 509 रेलवे स्टेशनों को अपग्रेड करने के लिए चुना गया है। जिसमें से 80 स्टेशन मध्य प्रदेश के हैं। इसमें भोपाल रेल मंडल के 17 स्टेशन भी शामिल हैं। इसमें, राजधानी भोपाल, हरदा, बानापुरा, इटारसी, नर्मदापुरम, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा, गुना, रूठियाई ब्यावरा, राजगढ और शिवपुरी जैसे स्टेशन शामिल है।

वंदे भारत एक्सप्रेस का कम होगा किराया: भोपाल रेल मंडल ने रेलवे बोर्ड को भेजा प्रस्ताव, 11 स्टेशनों की बदलेगी सूरत

वहीं 80 स्टेशनों में ग्वालियर, हरदा, हरपालपुर, नदापुरम, इंदौर, जबलपुर, आदि स्टेशनों को भी इस योजना में शामिल किया गया है। बैतूल जिले के आमला, मुलताई और घोड़ाडोंगरी स्टेशनों को शामिल किया गया है।

इस योजना के तहत सभी स्टेशनों पर कई सुविधाओं में विस्तार किया जाएगा। जिसमें से कुछ, यात्रियों को उच्च स्तरीय प्लेटफार्, उचित रूप से डिजाइन किए गए साइनबोर्ड, मल्टीलेवल पार्किंग, प्रतिशालय, अच्छी खानपान की व्यवस्था आदि शामिल होंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus