भोपाल। Actress Divyanka Tripathi on Mamta Kulkarni: मध्य प्रदेश की धरती में जन्मीं प्रदेश की स्वीप आइकॉन और एक्ट्रेस दिव्यंका त्रिपाठी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। दिव्यंका भले ही डेली सोप में अब कम नजर आती हैं, लेकिन आज भी इंडस्ट्री में उनकी एक्टिंग के चर्चे बरकरार हैं। आज उन्होंने मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक करने और वोटिंग में महिलाओं की भागीदारी को लेकर बात की। साथ ही एक्ट्रेस से महामंडलेश्वर बनी ममता कुलकर्णी पर भी बयान दिया।

भाई-बहन ने की आत्महत्या: इस हालत में मिला दोनों का शव, 5 दिन पहले युवक की हुई थी शादी

युवाओं से कहा- आपका वोट जरुरी

भोपाल पहुंची एक्ट्रेस दिव्यंका त्रिपाठी ने कहा, “कई साल से मध्यप्रदेश की स्टेट आइकॉन हूं। इलेक्शन कमिशन की एंबेसडर भी हूं। मुझे गर्व होता है कि इस प्रदेश में पली बढ़ी हूं। युवाओं को यह सिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि आपका मत जरूरी है, उसे बर्बाद मत जाने दीजिए। हम सरकार से शिकायत करते हैं लेकिन खुद को कभी भी नहीं देखते। इलेक्शन कमीशन इतने अनूठे एफर्ट कर रहा है। फीमेल वोटर ने मेल वोटर से ज्यादा वोटिंग की है। प्रदेश और देश के वोटर आगे आएं।”

‘घाट फेस्टिवल’ में बवाल के बाद आयोजकों के खिलाफ FIR, कलेक्टर के निर्देश पर हुई कार्रवाई, सुनील ग्रोवर और पीयूष मिश्रा के न आने पर दर्शकों ने तोड़ी थी कुर्सियां

ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने के फैसले को बताया पर्सनल चॉइस

एक्ट्रेस ने ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने के फैसले पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा, “यह उनकी चॉइस है। उन्होंने यह लाइफ चुनी है तो बहुत बढ़िया है। सामने वाला जिंदगी के किस पड़ाव में है, क्या सहकर निकला, हम उनकी निजी जिंदगी को नहीं जानते। मैं उनकी रिलेटिव होती तो फिर भी कुछ कह सकती थी।”

भोपाल में हुआ था जन्म

बता दें कि दिव्यंका का जन्म 14 दिसंबर 1984 को भोपाल, मध्य प्रदेश में हुआ था। उनके पिता नरेंद्र त्रिपाठी फार्मासिस्ट हैं और मां नीलम त्रिपाठी गृहणी। उनकी एक बहन और एक भाई और हैं, उनके भाई पायलट हैं। ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाली दिव्यंका को ‘ये है मोहब्बतें’ से और प्रसिद्धी मिली थी ।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m