शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कल यानी 30 सितंबर को भोजताल झील पर एयर डिस्प्ले शो किया जाएगा। कल एयर डिस्प्ले में तेजस, ध्रुव, जैगुआर, चिनूक, सूर्यकिरण जैसे विमान और हेलीकॉप्टर अपना जौहर दिखाएंगे। साथ ही इसमें महिला पायलट भी फ्लाईपास्ट में शामिल है। वहीं इसे आम जनता भी देख सकेगी।
भोपाल में कल वायु सेना स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इसमें भारतीय वायु सेना के शौर्य का प्रदर्शन किया जाएगा। वीआईसी, वाइन ग्लास, एरोहेड, स्टेबल, 10 प्रजुमोर्स, धवज फॉर्मेशन की प्रस्तुति होगी। राजधानी में कल एयर डिस्प्ले में तेजस, ध्रुव, जैगुआर, चिनूक, सूर्यकिरण जैसे विमान और हेलीकॉप्टर अपना जौहर दिखाएंगे।
इंदौर पुलिस पर फिर उठे सवाल: नाबालिग को कार से लटका कर 100 की स्पीड से चलाई गाड़ी, Video Viral
एयर फोर्स के जाबांज पायलटों ने कल एयर शो के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल की थी। लड़ाकू विमानों ने राजाभोज एयरपोर्ट से उड़ान भरकर बड़ी झील के ऊपर फ्लाईपास्ट लिया। राजधानी भोपाल के आसमान में मंडराते लड़ाकू विमानों के करतबों को देखकर हर कोई कोई हैरान था। अब कल यानी 30 सितंबर को फाइनल शो किया जाएगा।
महिला ने दिया ईमानदारी का परिचय: रुपयों से भरा बैग 24 घंटे के भीतर फरियादी को लौटाया
गौरतलब है कि भारतीय वायु सेना अपनी 91वीं वर्षगांठ समारोह के अवसर पर भोपाल के बड़े तालाब के ऊपर मल्टी-एयरक्राफ्ट फ्लाई पास्ट करेगी। इसी की प्रैक्टिस बीते कुछ दिनों से की जा रही है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के राज्यपाल महामहिम मंगूभाई पटेल होंगे। वहीं इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वायु सेना प्रमुख मार्शल वीआर चौधरी, वायु सेना प्रमुख, एयर मार्शल विभास पांडे एओसी-इन-सी, मुख्यालय रखरखाव कमान और अन्य वरिष्ठ सैन्य शामिल होंगे।
कल यहां 6 घंटे नहीं चलेंगी बसें
वायु सेना वर्षगांठ समारोह के चलते शहर में कल सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक डिपो चौराहा, रंगमहल टॉकीज चौराहा, रोशनपुरा चौराहा, बाणगंगा चौराहा, मछलीघर तिराहा, केएन प्रधान तिराहा, गांधी पार्क तिराहा, सातवीं वाहिनी पुलिस मुख्यालय के सामने से पॉलिटेक्निक कॉलेज चौराहा होकर वीआईपी रोड पर जाने वाले सभी कमर्शियल वाहन, बसें और ट्रैक्टर ट्रॉली पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक