अजय नीमा, उज्जैन। इस घोर कलयुग में ईमानदारी आज भी जिंदा है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक महिला ने ईमानदारी का परिचय देते हुए रुपयों से भरा बैग लौटा दिया है। महिला सहित पुलिस के इस कदम की लोग सराहना कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार को बुधवार को कांग्रेस की जन आक्रोश खत्म होने के बाद अनिल गेहलोत निवासी सज्जनखेड़ा का दोपहर 2 बजे के करीब सभा खत्म होने के बाद गाड़ी पलटाते हुए 99 हजार 500 रुपए से भरा बैग गिर गया। बैग में आधार कार्ड, बैंक पासबुक आदि दस्तावेज भी थे। जिसके बाद अनिल गेहलोत पुलिस थाना पहुंचकर आवेदन देकर घटना की जानकारी दी। थाना प्रभारी आनन्द भाबोर ने तत्काल संज्ञान लेते हुए अपनी टीम को लगाया जिसमें पुलिस ने सर्चिग कर 24 घंटे में घट्टिया निवासी महिला धापूबाई प्रजापत से पूछताछ की।

Read more- यात्रीगण कृपया ध्यान देंः जुझारपुर में नॉन इंटरलॉकिंग के चलते 9 रेल गाड़ियां निरस्त

महिला ने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए तत्काल पुलिस टीम को रुपयों से भरा बैग लौटा दिया। उसके पश्चात पुलिस ने आवेदक अनिल गेहलोत को बुलाकर रुपयों से भरा बैग लौटाया जिस पर आवेदक ने पुलिस टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया। पुलिस की तत्परता व महिला की ईमानदारी की लोगों ने सराहना की है। इसमें थाना प्रभारी आनन्द भाबोर, उपनिरीक्षक अकलेश डांगे, सैनिक आत्माराम चौहान सहित पुलिस टीम का सहरनीय योगदान रहा।

Read more- दुष्कर्म का आरोपी कांग्रेस पार्षद पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित: पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला किया दर्ज 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus