शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से भूपेंद्र विश्वकर्मा जैसा एक और सुसाइड का मामला सामने आया है। लोन एप से परेशान युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक ने खुदकुशी से पहले एक वीडियो भी बनाया है। जिसमें उसने कहा कि लोन ऐप वालों ने ठग लिया।

भोपाल के बैरसिया में सायबर जालसाजों की ठगी और प्रताड़ना से तंग आकर देव नारायण विश्वकर्मा फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वहीं सुसाइड के पहले उसने एक वीडियो बनाया, जिसमें सुसाइड के लिए सायबर ठगों को जिम्मेदार बताया है। वीडियो में उसने धनी नाम के ऐप से 1 लाख 93 हजार की ठगी का भी जिक्र किया है।

आदिवासी छात्रावास की प्राचार्य और मेस प्रभारी निलंबित: फूड पॉइजनिंग से 100 से अधिक बच्चे हुए थे बीमार, जांच रिपोर्ट में पाए गए दोषी

युवक के पिता फूल सिंह विश्वकर्मा ने बताया कि वह ग्राम बरखेड़ा बरामद थाना क्षेत्र बैरसिया में रहते हैं। गांव में बटिया पर जमीन लेकर किसानी करता हूं। मेरा बड़ा बेटा देव नारायण विश्वकर्मा है, वहीं छोटा बेटा गोलू विश्वकर्मा है। बड़ा बेटा देव नारायण मेरे ही साथ खेती में मदद करता था। हम गरीब लोग हैं, बमुश्किल गुजारा हो पाता हैं। खेती ही आय का हमारा मुख्य साधन है।

बेटे की शादी के बाद खर्चे बढ़ गए थे। जिसके चलते वो गांव में ही आय के लिए एक काम शुरू किया था। इसी बीच उसे वॉट्सऐप पर मैसेज कर कुछ लोगों ने बिना गारंटी के लोन देने की बात कही। जिसके बाद उसकी जालसाजों से लोन के लिए बात हुई। आरोपियों ने लोन देने के लिए प्रोसेसिंग फीस जमा करने का झांसा दिया।

हवाई यात्रियों के लिए जरूर खबर: एक बार फिर भोपाल से बेंगलुरु की फ्लाइट होगी शुरू, यहां देखिए शेड्यूल

देव नारायण ने कई बार उन्हें पेटीएम के माध्यम से करीब 1.93 लाख रुपए ऑन लाइन ट्रांसफर किए, उसे उम्मीद थी कि तीन लाख रुपए का लोन मिलेगा। इससे वह कुछ कारोबार कर लोन चुका देगा। पिता ने बताया कि जालसाजों को पैसे देने के लिए उसने घर में रखी कुछ रकम का इस्तेमाल किया। यह रकम हमें फसल बेचने के बाद मिली थी। वहीं कुछ पैसे उसने उधार ली थी। जालसाज प्रोसेसिंग फीस के नाम पर उससे लगातार रकम देने की मांग कर रहे थे।

इससे परेशान होकर देव नारायण ने आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। आपको बता दें कि करीब 2 महीने पहले रातीबड़ निवासी भूपेंद्र विश्वकर्मा ने भी लोन एप से परेशान होकर अपने दो बच्चे और पत्नी के साथ खुशखुशी कर ली थी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus