अजय शर्मा, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित सतपुड़ा की आग में 125 डेंटिस्ट की नियुक्ति जल गई है। एक महीने में ना चॉइस फिलिंग ना नियुक्ति हुई। सतपुड़ा में 12 जून को आग लगी थी जिसके चलते सभी रिकॉर्ड जलकर खाक हो गए हैं। आग लगने के चलते चयनित डेंटिस्टों की नियुक्ति के आदेश भी रुक गए। वहीं लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों के रिकॉर्ड खंगाल रहा है।

MP सरकारी स्कूल की छत का प्लास्टर गिरा: 4 छात्राएं हुईं जख्मी, पिछले साल भी हुआ था हादसा

सतपुड़ा भवन में आग लगने से 125 डेंटिस्ट की नियुक्ति जलकर खाक हो गए। सतपुड़ा भवन में लगी आग की जांच रिपोर्ट राज्य शासन को समिति ने सौंप दी है। समिति ने यह रिपोर्ट 287 पेज की बनाई है। जिसमें आग की घटना लगने में किसी भी तरह की साजिश से इंकार किया है। हालांकि जांच रिपोर्ट में लापरवाही का खुलासा भी किया गया है।

जर्जर भवन में बच्चों का भविष्य: आंगनबाड़ी में टपक रही बारिश की बूंदे, जान जोखिम में डालकर पढ़ने को मजबूर, दर्जनों केंद्र की हालत खस्ताहाल

सतपुड़ा भवन की पश्चिमी विंग में तीसरे फ्लोपर पर 12 जून को आग लगी थी। इस आग में सब कुछ जलकर खाक हो गया। वहीं अनुसूचित जनजाति क्षेत्रीय विकास योजना के सहायक आयुक्त वीरेंद्र सिंह के कक्ष में शार्ट सर्किट होने से आग लगने की वजह बताई गई थी। वहीं जांच समिति ने रिपोर्ट में आग लगने की किसी भी साजिश से इंकार किया। समिति का कहना है कि जानबूझकर अथवा शरासत के रूप में इस घटना को घटित करने में किसी भी व्यक्ति का हाथ नही हैं। इसके साथ ही समिति ने 24 करोड़ रुपए का प्रारंभिक नुकसान होने का अनुमान लगाया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus