शिखिल ब्यौहार,भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में 3 महीने से भी कम का समय बचा है। ऐसे में देश भर में चल रही सनातन धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बड़वाह में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा में सीएम शिवराज सिंह ने सनातन धर्म को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह अलग बात है कि कुछ लोग इस देश में सनातन धर्म को गाली दे रहे हैं। सनातन धर्म कहता है, धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो और विश्व का कल्याण हो।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के बाद डीएमके के एक और नेता ने सनातन धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इसी बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस के साथ उस दल के लोग हैं जो ये कह रहे हैं कि सनातन धर्म डायरिया, डेंगू है मलेरिया है, एड्स है।
सीएम शिवराज सिंह ने आगे कहा कि मेरी बहनों भाइयों, सनातन धर्म का कोई अपमान सहन करेगा क्या..? कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि एचएसआईबी सनातन धर्म का मतलब तुम लोग क्या जानते हो। सिया राम मैं सब जग जानी है। सनातन धर्म का मतलब है, वसुधैव कुटुंबकम। इसके आगे उन्होंने कहा सारी दुनिया एक परिवार है।
सीएम शिवराज ने कहा कि सनातन धर्म कहता है जियो और जीने दो। सनातन धर्म कहता है, धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो और विश्व का कल्याण हो। जो सबके सुखी, निरोग, मंगल और कल्याण के लिए कामना करता है। वो सनातन धर्म होता है।
बता दें कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के बाद डीएमके के एक और नेता ने सनातन धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के उप महासचिव और लोकसभा सदस्य ए. राजा ने सनातन धर्म की तुलना कुष्ठ रोग और एचआईवी जैसी बीमारियों से की थी।
MP में 9 करोड़ का पकड़ाया सोना: 100 पैकेट में मिले 13 किलो से अधिक आभूषण, दो युवक गिरफ्तार
वही यूपीए सरकार के दौरान केंद्रीय मंत्री रहे राजा ने कहा था कि तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणी काफी मामूली थी और उन्होंने केवल यह कहा था कि सनातन धर्म को डेंगू और मलेरिया की तरह खत्म किया जाना चाहिए, जिसमें कोई सामाजिक कलंक नहीं है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक