शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल(Madhya Pradesh Bhopal) के गांधी मेडिकल कालेज (Gandhi Medical College) की जूनियर डॉक्टर बाला सरस्वती के सुसाइड मामले में 11 दिन बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं हुई। जिसके चलते जूनियर डॉक्टर्स एक बार फिर लामबंद होंगे। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के आश्वासन के बाद जूनियर डॉक्टर ने हड़ताल खत्म की थी।

जूनियर डॉक्टर सरस्वती सुसाइड मामले में 11 दिन बीतने के बाद भी पुलिस की जांच वहीं है जहां से शुरू ही थी। परिजन लगातार मामले में दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही जूडा ने इस मामले को लेकर लेटलतीफी का आरोप लगाया है। जूडा ने बताया कि परिवार के लोग काफी ज्यादा परेशान है और वह लोग हम से लगातार संपर्क में हैं।

SUICIED CASE: जूनियर डॉक्टर सुसाइड मामले में नया मोड़, परिवार ने लगाया कॉलेज पर बड़ा आरोप, डीन बोले- जांच के बाद दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

डॉक्टरों ने कहा कि मामले में दोषियों के नाम भी परिजनों ने पुलिस को दिए थे। लेकिन उन पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। अभी तक पुलिस ने मामले में FIR दर्ज नहीं की है। जिसके चलते एक बार फिर जूडा विरोध करके काली पट्टी बांधकर काम शुरू करेगा। बता दें कि 30 जुलाई को गांधी मेडिकल कॉलेज की जूनियर डॉक्टर बाला सरस्वती ने आत्महत्या कर ली थी। वे 14 हफ्ते की गर्भवती भी थी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus