शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को 3 महीने से भी कम का समय बचा है। इसी बीच सितंबर के पहले सप्ताह में चुनाव आयोग की फुल बेंच आएगी। इसके आधार पर ही आयोग विधानसभा चुनाव की तारीखों पर विचार करेगा। वहीं MP के सभी जिलों के कलेक्टर, एसपी आईजी, कमिश्नर शामिल होंगे।

MP BJP Mission 2023: विधानसभा प्रत्याशियों की दूसरी सूची तैयार, 52 सीटों पर नाम तय, केंद्र की हरी झंडी मिलते ही होगी जारी

चुनाव आयोग की फुल बेंच मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा करेगी। इसके आधार पर ही चुनाव की तारीखों पर विचार किया जाएगा। इसके साथ ही चुनाव कराने के दौरान होने वाली सभी दिक्कतों की रिपोर्ट देना होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार सितंबर के पहले सप्ताह में तीनों आयुक्तों की फुल बेंच और 15 से अधिक अफसरों की टीम के साथ भोपाल आएंगे।

जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है जिला के कलेक्टरों की जिम्मेदारी बढ़ने लगी है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को कहा है कि आयोग द्वारा दिए गए निर्देश का पालन करने की प्रकिया पूरी कर लें। भारत निर्वाचन आयोग के फूल बेंच सितंबर के पहले हफ्ते में मध्य प्रदेश की विधानसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा करने वाली है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus