शब्बीर अहमद, भोपाल। Gas Cylinder Refilling At Home: राजधानी भोपाल के कई इलाकों में अवैध गैस रिफिलिंग का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। इसके खिलाफ प्रशासन भी ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में खाद्य विभाग ने रिहायशी इलाके में छापामार कार्रवाई कर एक घर से बड़ी संख्या में सिलेंडर जब्त कर आरोपी को पकड़ा है।

MP के 23 राजनीतिक दलों पर गिर सकती है गाज, रद्द हो सकती है मान्यता, चुनाव आयोग ने जारी किए निर्देश

दरअसल, जहांगीराबाद इलाके के रहने वाले खालिद ने घर को ही गैस गोदाम की तरह बना लिया था। वह अपने घर में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का कारोबार कर रहा था। इसकी सूचना मिलते ही खाद्य विभाग की टीम पहुंची। बड़ी संख्या में गैस सिलेंडर देखकर अधिकारी भी दंग रह गए। 

कर्नल सोफिया पर विवादित टिप्पणी का मामला: सुप्रीम कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट पेश करेगी SIT, मंत्री विजय शाह ने बताया था आतंकियों की बहन

खाद्य विभाग को मौके से बड़ी संख्या में सिलेंडर समेत, गैस रिफिलिंग करने वाली मशीन, इलेक्ट्रॉनिक तौल काटा, सिलेंडर के कैप और सील पाई मिली है। जिसके बाद मौके पर प्रकरण दर्ज कर 18 घरेलू और 17 कमर्शियल सिलेंडर समेत कई सामान जब्त किया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H