हेमंत शर्मा, इंदौर। कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में आगामी 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी अभी से ही शुरू कर दी है. महिला वोटर्स को साधने की जुगत में उत्तरप्रदेश के बाद एमपी में भी कांग्रेस ने ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ अभियान का आगाज किया है. भोपाल और इंदौर में महिला कांग्रेस ने मकर संक्रांति पर्व के मौके पर हनुमान चालीसा का पाठ कर इस अभियान की शुरुआत की. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस महिला कार्यकर्ता मौजूद रहीं. 

BIG BREAKING: मध्यप्रदेश में सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद, परीक्षाएं भी रद्द, नाइट कर्फ्यू रहेगा जारी, CM शिवराज ने लिया फैसला

इंदौर में महिला कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अर्चना जायसवाल ने ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ फोल्डर का विमोचन किया. मकर संक्राति के मौके पर पूरे प्रदेश में अभियान एक साथ शुरू किया गया है. महिला कार्यकर्ताओं का तिलक लगाकर पदाधिकारियों ने स्वागत किया. इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष अर्चना जायसवाल ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि महिला शक्ति को सुदृढ़, सशक्त बनाने और प्रदेश की भाजपा सरकार में व्याप्त महिला अत्याचार, महिला अपराध, शोषण से मुक्ति दिलाने प्रदेश में ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ अभियान की शुरूआत की गई है.

फर्जीवाड़े का खुलासा: मेडिकल बोर्ड के फर्जी साइन से जारी कर देते थे दिव्यांग प्रमाणपत्र, 3 लोग बनाए गए आरोपी

वहीं कांग्रेस के इस अभियान को लेकर बीजेपी की प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा ने प्रियंका गांधी पर गुरुवार को निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधीजी युवाओं को बांटने और सिलेक्टिव राजनीति करतीं हैं. उन्होंने कहा कि मैं भी लड़की हूं पर मैं राष्ट्रपुत्री हूं.
मैं राष्ट्र के निर्माण के लिए और समाज के एकीकरण के लिए कार्य करती हूं. देश की महिलाएं लड़की जरूर हैं पर वे सर्वप्रथम राष्ट्रपुत्रियां हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus