अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्य प्रदेश के राजधानी भोपाल में स्थित गांधी मेडिकल कॉलेज की जूनियर डॉक्टर सरस्वती के सुसाइड मामले में एक नया मोड़ आया है। कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों ने काम बंद हड़ताल का ऐलान किया है। वहीं हमीदिया में जूनियर डॉक्टर ने मोमबत्ती जलाकर सरस्वती को श्रद्धांजलि दी।
सरस्वती सुसाइड मामला तेजी से बढ़ते जा रहा है। सरस्वती के इस कदम से गांधी मेडिकल कॉलेज के जुनियर डॉक्टरों ने हड़ताल का ऐलान कर मोर्चा खोला हैं। जूनियर डॉक्टरों ने इमरजेंसी और रूटीन से अपनी ड्यूटी वापस ले ली।
इन मांगों को लेकर खोला मोर्चा
सरस्वती सुसाइड मामले में जुनियर डॉक्टरों ने हड़ताल का ऐलान कर इन मांगो की मांग की है।
- प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की प्रमुख को तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
- इस घटना के लिए जो भी जिम्मेदार हैं उन्हें उनके खिलाफ जांच चलने तक उनके संबंधित पदों से निलंबित किया जाना चाहिए।
- इनमें से कोई भी संकाय अगले 3 वर्षों तक आंतरिक या एक्सटर्नल परीक्षक नहीं होना चाहिए।
- हेल्थी वातावरण सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाए जाने चाहिए।
- सीट छोड़ने वाले बांड को तत्काल खत्म करना।
दूसरी ओर हमीदिया में जूनियर डॉक्टर सुसाइड मामला को लेकर कॉलेज के जूनियर डॉक्टर ने सरस्वती श्रद्धांजलि दी। कॉलेज में मोमबत्ती जलाकर कर सरस्वती के लिए न्याय की मांग की है। इसके साथ ही सरस्वती आत्महत्या मामले में सख्त कार्रवाई की करने के लिए भी कहा गया है।
सरस्वती सुसाइड मामले में एक्टिव हुई सरकार
सरस्वती सुसाइड बढ़ते जा रहा है। मामले को लेकर अब सरकार ने भी प्रतिक्रिया दी है। जूनियर डॉक्टर के हड़ताल पर जाने के ऐलान के बाद मध्य प्रदेश सरकार एक्टिव हुई। मामले को लेकरचिकित्सा विभाग के अधिकारी जूनियर डॉक्टर्स से बातचीत करेगा। इस बातचीत के जरिए विभाग बीच का रास्ता निकालने में जुटा है। जानकारी के अनुसार अगले 2 घंटे के अंदर दोनों के बीच मुलाकात हो सकती है। जूनियर डॉक्टर सरस्वती की आत्महत्या और तीन अन्य मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है।
बतादें कि, भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में गायको लॉजिस्ट में पीजी थर्ड ईयर की जूनियर डॉक्टर सरस्वती ने रविवार को सुसाइड कर ली थी। सरस्वती आंध्र प्रदेश की रहने वाली थी। इस घटना के बाद गायनो डिपार्टमेंट के जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों ने मर्चुरी के बाहर इकट्ठा होकर रूटीन और एमरजेंसी से अपनी ड्यूटी वापस ले ली।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक