अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज की डॉक्टर सरस्वती सुसाइड मामले में नया मोड़ आया है। सरस्वती के माता पिता की रिक्वेस्ट पर केरल सांसद ने डॉक्टर सुसाइड केस के विषय को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। इस पत्र में जल्द से जल्द पूरे मामले पर एक्शन लेने की मांग की हैं। वहीं आज काले कपड़े पहनकर जूडा विरोध प्रदर्शन करेगा। साथ ही GMC के जूडा के समर्थन में पूरे प्रदेश के जूडा हड़ताल पर जाएंगे।
गांधी मेडिकल कॉलेज की सरस्वती सुसाइड केस में अब केरल के कांग्रेस लोकसभा सांसद बिन्नी बहनान ने गृह मंत्री अमित शाह को मामले में न्याय की मांग की है। सरस्वती के माता-पिता की रिक्वेस्ट के बाद केरल सांसद ने सरस्वती सुसाइड मामले में HOD अरूणा कुमार पर उठाए सवाल उठाते हुए अमित शाह को पत्र लिखा है। इसके साथ ही सांसद ने अमित शाह से जल्द से जल्द पूरे मामले पर एक्शन लेने की मांग की है।
इन विषयों पर एक्शन के लिए सांसद ने की मांग
कांग्रेस लोकसभा सांसद बिन्नी बहनान ने अमित शाह को पत्र लिख कर संबंधित विभाग और एचओडी स्त्री रोग डॉ. अरुणा कुमार से विस्तृत पूछताछ की जाए। इसके साथ ही घटना के लिए जो भी जिम्मेदार हैं उन्हें निलंबित किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने ने लिखा जीएमसी कॉलेज विभागों में स्वस्थ कार्य वातावरण सुनिश्चित करने और दुरुपयोग और विषाक्तता की जांच करने के लिए तत्काल कदम उठाए जाने चाहिए। इसके आगे उन्होंने लिखा, ऐसे विषाक्त विभागों के लिए उत्पीड़न सेल के साथ छात्रों के साथ व्यवहार करने के उनके रिकॉर्ड और इसकी समीक्षा के आधार पर विभागाध्यक्षों की नियुक्ति के लिए नए सुधारों की आवश्यकता है।
वहीं कल से पूरे प्रदेश में हालात बिगड़ सकते है। GMC के जूडा के समर्थन में पूरे प्रदेश के जूडा हड़ताल पर जाएंगे। इसके साथ ही आज काले कपड़े पहनकर जूडा विरोध प्रदर्शन करेगा। पिछले 4 दिन से भोपाल GMC के जूनियर डॉक्टर डॉ अरुणा कुमार सहित 4 प्रोफेसर पर कार्रवाई को लेकर हड़ताल पर बैठे है।
बता दें कि जूनियर डॉक्टर बाला सरस्वती ने रविवार रात एनेस्थीसिया इंजेक्शन का ओवरडोज लेकर सुसाइड कर लिया था। वहीं सरस्वती ने अपने मोबाइल के नोट पैड पर सुसाइड नोट लिखा था। जिसमें उन्होंने डिपार्टमेंट की ही कुछ डॉक्टर्स पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे। इसके साथ ही सुसाइड नोट में सरस्वती ने अपने मम्मी-पापा से माफी मांगने के साथ पति को दोबारा शादी करने और खुश रहने की अपील की थी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक