शब्बीर अहमद, भोपाल। कोरोना टेस्ट के नाम पर मनमानी कीमत वसूलने वाले निजी अस्पतालों को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने फिर चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि सरकार ने कोविड के सभी टेस्टों के रेट तय किए हैं.  जो भी तय रेट से अधिक पैसा लेगा उस अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.    

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि सरकार ने रैपिड एंटीजन टेस्ट (Rapid Antigen Corona Test) के 300, आरटीपीसीआर (RT-PCR)  के 500 और घर जाकर जांच करने पर 700 रुपए रेट तय किए गए हैं. तय रेट से जो भी अस्पताल अगर मरीजों से अधिक रुपए लेता है तो उस अस्पताल के खिलाफ हम कानूनी कार्रवाई करेंगे. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो भी निजी अस्पताल मनमानी करता है, उसके खिलाफ शिकायत करें. सरकार जरूर कार्रवाई करेगी. बता दें कि कई निजी अस्पताल कोरोना  टेस्ट के नाम पर मरीजों से मनमानी वसूली करते हैं. ऐसे अस्पतालों ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने चेतावनी दी है.

मीडिया पर गुस्सा: बीजेपी प्रवक्ता बोले-कांग्रेस से सवाल पूछना भी गुनाह हो गया अब !

वहीं बढ़ते कोरोनों के मामलों को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कोविड जांच के लिए और सेंटर बढ़ाएं जाएंगे. सरकार का मकसद है कि अधिक से अधिक कोविड जांच हो, जिससे कोरोना मरीजों की समय पर पहचान कर उसे उचित इलाज दिया जा सके. वहीं मंत्री विश्वास सारंग ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग कोराना के दिशा-निर्देशों का पालन करें. ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

कुत्ते का आतंकः दुकान से दूध लेकर लौट रही बच्ची को पालतू कुत्ते ने नोंचा, डॉग मालिक पर FIR दर्ज

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus