शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में तेज बारिश के बाद मानसून की रफ्तार धीमी हो गई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के किसी भी जिले में भारी बारिश की चेतावनी नहीं दी है। वहीं कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभवाना जताई गई है। फिलहाल मौसम में विशेष परिवर्तन होने का कोई अनुमान नहीं है।

मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को प्रदेश के रीवा, नर्मदापुरम और इंदौर संभाग के साथ अनूपपुर, शहडोल, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला जिले में हल्की बारिश होने के आसार है। वहीं बालाघाट, पन्ना दमोह, सागर, भोपाल, राजगढ़, रतलाम, उज्जैन, देवास जिले में बारिश होने की संभावना जताई गई है।

MP में कार के साइलेंसर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश: 3 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, दिल्ली और पंजाब में बेचते थे

प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक झमाझम बारिश से राहत मिलेगी। रिपोर्ट के अनुसार मानसून कमजोर पड़ रहा है, जिससे अगले दो से तीन दिनों तक बारिश के आसार नजर नहीं आ रहा है। वहीं एक बार फिर सभी जिलों में तापमान बढ़ेगा और गर्मी बढ़ने से लोगों को परेशानी हो सकती है। बता दें की 20 सालों में यह पांचवीं बार है जब प्रदेश में मानसून कमजोर पड़ा है।

Gandhi Medical College Suicide Case: 11 दिन बाद भी दर्ज नहीं हुई FIR, फिर लामबंद होंगे जूनियर डॉक्टर्स

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus