शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नेमावर हत्याकांड की CBI जांच की जाएगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मामले की CBI जांच की सिफारिश की है. मई 2021 में 5 लोगों की हत्या कर खेत में दफन दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने 9 लोगों को आरोपी बनाया है.

पीड़ित परिवार के सदस्य ने सीबीआई जांच के लिए न्याय यात्रा निकालने का ऐलान किया था. मामला फिर न गरमा जाए, उससे पहले ही शिवराज सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है. नेमावर में मां, बहन, भाई और समेत 5 आदिवासियों की हत्या कर दी गई थी. अब राज्य सरकार ने सीबीआई जांच की अनुशंसा की है.

बता दें कि 13 मई 2021 को नेमावर हत्याकांड में आरोपियों ने रुपाली, ममता, दिव्या, पूजा और पवन की हत्या कर आरोपी सुरेंद्र के खेत में 10 फीट गहरा गड्ढा बनाकर गाड़ दिया था. आरोपी सुरेन्द्र सिंह के खेत पर जिस गड्ढे में पांचों को मारकर गाड़ दिया गया था, वहां से पुलिस में शव बरामद किए थे.

इस मामले में कांग्रेस और परिजन लंबे समय से सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे. इसी मांग को लेकर परिवार पैदल यात्रा भी निकालने का ऐलान कर चुका था. आदिवासियों को लेकर मध्यप्रदेश में इस पर काफी राजनीति गरमा गई थी. कमलनाथ खुद नेमावर पहुंचे थे और परिवार को सांत्वना दी थी. मुख्य आरोपी सुरेंद्र सिंह का बीजेपी विधायक आशीष शर्मा के साथ तस्वीर भी वायरल हुआ था. इसलिए मामले में सियासत भी हो रही थी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus