सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही वक्त बचा है। इस चुनावी माहौल के बीच बजरंग दल के मंच पर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री और पंडित प्रदीप मिश्रा एक साथ नजर आ सकते है। 17 सितंबर को राजधानी भोपाल में प्रस्तावित बजरंग दल की हिंदू जागरण सभा में दोनो के शामिल होने की खबर सामने आई है।

MP में एक बार फिर सक्रिय हुआ मानसून: पूर्वी हिस्से में भारी बारिश का अनुमान, तीन दिन बाद बनेंगे दो नए सिस्टम

दिसंबर 2022 में पंडित प्रदीप मिश्रा ने अपनी कथा के दौरान कहा था कि सनातन धर्म के लिए हर परिवार के एक बेटे को आरएसएस या बंजरग दल में जाना चाहिए। वहीं मार्च 2023 में पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा था कि विवाहित हिंदुओं को तीन से चार बच्चे करना चाहिए। जिसमें से एक या दो बच्चों को भगवान राम की सेवा में भेज देना चाहिए।

इसी कड़ी में अब बजरंग दल पंडित प्रदीप मिश्रा और पंडित धीरेन्द्र शास्त्री को अपने मंच पर लाने की कोशिश कर रहा है। दल ने दावा करते हुए कहा कि 17 सितंबर को भोपाल में प्रस्तावित बंजरंग दल के हिंदू शौर्य जागरण सभा के मंच पर दोनों पंडित शामिल होंगे।

Bhopal Doctor Suicide Case: आत्महत्या के आधे घंटे पहले लिखा था सुसाइड नोट, सरस्वती ने प्रताड़ना का किया था जिक्र, जल्द पति का बयान करवाएगी पुलिस

बता दें कि, दोनों कथा वाचकों की मौजूदगी में बजरंग दल त्रिशूल बांटेगा। इसके साथ ही मध्य भारत प्रांत में 2 हिंदू शौर्य जागरण यात्रा भी निकालेगा। बजरंग दल ने हिंदू शौर्य जागरण यात्रा में शामिल होने का दोनों कथा वाचकों को औपचारिक निमंत्रण दिया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus