शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। प्रदेश के अधिकतर जिलों में फिर से बारिश का दौर शुरू होगा। लगातार हो रही बारिश के बाद ब्रेक लग गया था। तीन दिन बाद दो नए सिस्टम बनेंगे। पिछले 10 दिनों से तेज बारिश नहीं हुई। जिससे लोग उमस और गर्मी से परेशान थे।

प्रदेश का मौसम एक बार फिर से बदलने वाला है। 3 दिन बाद दो नए सिस्टम बनेंगे। जिस वजह से प्रदेश के पूर्वी हिस्से में भारी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, भोपाल, इंदौर समेत कई संभागों में भारी बारिश की संभावना है। फिलहाल मौसम विभाग ने किसी भी जिले में किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया है।

MP के शिक्षकों के लिए जरूरी खबर: आज से शुरू होंगे तबादले, 31 अगस्त तक चलेगी ट्रांसफर की प्रक्रिया

10 दिन से नहीं हुई तेज बारिश

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, गुजरात के ऊपर साइकोनिक सर्कुलेशन एक्टिव होने से मौसम में बदलाव हुआ था। जिस वजह से पिछले 10 दिन से तेज बारिश नहीं हुई, लेकिन मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है।

Agniveer Bharti 2023: MP के 9 जिलों में अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन, इस दिन से होंगे शुरू

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus