राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में रेत माफियाओं (sand mafia in shahdol) द्वारा पटवारी की हत्या (Patwari massacre) पर प्रदेश की सियासत (MP Politics) गरमा गई है। पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती (Uma Bharti) ने अपनी ही पार्टी की सरकार पर निशाना साधा है। उमा भारती ने अपने सोशल हैंडल पर ट्वीट करते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रेत माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।

गांव के मुखिया के घर से भैंस चोरीः वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद, सरपंच ने थाने में लिखाई रपट

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का ट्वीट
उमा भारती ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स(X) पर पोस्ट करते हुए लिखा, शहडोल के ब्योहारी में खनन माफिया द्वारा अवैध खनन रोकने के कारण एक सरकारी कर्मचारी की हत्या, मध्य प्रदेश की सारी व्यवस्था समाज, शासन, प्रशासन सबके लिए कलंक एवं शर्मनाक है, अपराधियों पर कठोरतम कार्रवाई हो।

कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर बोला हमला
इससे पहले रविवार को घटना को लेकर पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath) के भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट कर सरकार पर निशाने साधा था। उन्हें कहा था कि, शहडोल में रेत माफिया द्वारा अवैध खनन रोकने गए पटवारी प्रसन्न सिंह को ट्रैक्टर से कुचलकर मार देने की जघन्य वारदात सामने आई है। यह पहला मौका नहीं है जब मध्य प्रदेश में रेत माफिया ने इस तरह से किसी सरकारी व्यक्ति को कुचल कर मार दिया हो।

ग्वालियर में बदमाशों के हौसले बुलंद, कार सवार युवक पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, घटना CCTV कैमरे में कैद

उन्होंने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा था कि, मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार के दौरान पनपा भ्रष्टाचार और घोटालों के कारण यह स्थिति बनी है। मैं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। ईश्वर उनके परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। मैं प्रशासन से मांग करता हूं कि दिवंगत पटवारी के परिवार को समुचित आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।
ओम शांति।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus