शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में जुए पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है लेकिन उनकी यह कार्रवाई फेल हो जा रही थी। इसके पीछे की वजह यह थी कि उन्हें छापे से पहले ही इसकी सूचना मिल जाती थी।

आरोपियों को सूचना देने वाले और कोई नहीं बल्कि क्राइम ब्रांच के ही दो पुलिस कर्मी निकले हैं जो उन तक रेड से पहले ही इसकी सूचना पहुंचा देते थे। इस वजह से पुलिस की कार्रवाई असफल हो जाती थी। 

भांजी का चुनावी गिफ्ट: ‘मामा’ को चुनाव लड़ने के लिए बच्ची ने दिया अपना गुल्लक, शिवराज बोले- देवी का आशीर्वाद

दरअसल हाल ही में क्राइम ब्रांच की टीम को बड़े जुए के फड़ के संचालन की सूचना मिली थी जिसके बाद टीम बनाकर अधिकारियों ने बताई गई जगह पर छापेमारी की। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गए और उनकी कार्रवाई असफल हो गई। 

पुलिस की रेड फेल होने के बाद इसे लेकर जांच की गई और कॉल डिटेल निकाली गई तो दोनों पुलिसकर्मियों के नंबर सामने आए। इस मामले में आरक्षक सौरव रजावत और एएसआई विजय वरन यादव को सस्पेंड कर दिया गया है। 

‘चंदा मामा से प्यारे शिवराज मामा हमारे…’, बहनों और भांजियों के प्रेम के आगे नतमस्तक हुए पूर्व CM, घुटनों पर बैठकर कही यह बात

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H