सुधीर दंडोतिया, भोपाल. लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज गया है. बीते शनिवार को निर्वाचन आयोग ने चुनाव की ताऱीखों का ऐलान कर दिया. जिसके बाद से सभी राजनैतिक दल और राजनेताओं ने मैदान संभाल लिया है. बीजेपी ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को विदिशा सीट से उम्मीदवार बनाया है. पहली सूची में शिवराज सिंह का नाम था. जबसे उनके नाम की घोषणा हुई है तब से वे फील्ड में लगातार जनता से जन संपर्क कर रहे हैं.

इसी कड़ी में शिवराज सिंह आज सीहोर पहुंचे. जहां इछावर में एक जनसभा को संबोधित किया. इससे पहले बच्चों के मामा कहे जाने वाले शिवराज सिंह चौहान को उनकी एक नन्ही भांजी आशी अग्रवाल (11) ने चुनाव लड़ने अपनी गुल्लक भेंट की. इसके अलांवा एक बुजुर्ग महिला ने चुनाव के लिए पैसों का लिफाफा भी दिया. पूर्व सीएम एवं बीजेपी प्रत्याशी ने सोशल मीडिया X पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”छोटी सी गुल्लक में बड़े सपने…ये केवल बेटी का नहीं, देवी का आशीर्वाद है. आपका यही प्रेम सेवा के संकल्प को और मजबूत करता है.”

कांग्रेस को फिर लगा झटकाः कमलनाथ के करीबी सैयद जाफर हुए बीजेपी में शामिल, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने 64 नेताओं को दिलाई सदस्यता

बीजेपी ने विदिशा से बनाया प्रत्याशी

बता दें कि चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. अगर मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों की बात करें तो यहां 4 चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होगा. दूसरे चरण का 26 अप्रैल को, तीसरे चरण का चुनाव 7 मई और चौथे और अंतिम चरण का चुनाव 13 मई को संपन्न होगा. बीजेपी ने शिवराज सिंह को विदिशा लोकसभा से टिकट दिया है.

सियासतः जिन नेताओं के काले पीले धंधे वो BJP में गए, पूर्व मंत्री PC शर्मा बोले- जाने वाले नेता एक हजार नोट की तरह हो जाएंगे

पांच बार रहे विदिशा से लोकसभा सांसद

गौरतलब है कि शिवराज सिंह मध्‍यप्रदेश में सबसे लम्‍बे समय तक मुख्‍यमंत्री के रूप मे कार्यभार संभालने वाले पहले मुख्‍यमंत्री हैं. वे पांच बार सांसद, छह बार विधायक और साढ़े 16 साल तक प्रदेश के सीएम रहे. वर्तमान में वे बुधनी विधानसभा से विधायक हैं. शिवराज सिंह 1991 में पहली बार अटल बिहारी बाजपेई के सीट छोड़ने के बाद विदिशा से चुनाव लड़ा था. जिसके बाद वे 2004 पांचवी बार लोकसभा सांसद बने. शिवराज सिंह ने पहली बार 29 नवंबर 2005 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H