शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला जारी है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता, कमलनाथ के करीबी और मुस्लिम चेहरा सैयद जफर के बीजेपी में शामिल होने पर कांग्रेस ने तीखा हमला बोला है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि- कांग्रेस से बीजेपी में गए नेता एक हजार और दो हजार के नोट की तरह हो जाएंगे। चुनाव के बाद इन नेताओं को कोई पूछने वाला नहीं है। कहा कि- जिन नेताओं के काले पीले धंधे वो ही बीजेपी में गए है। कांग्रेस से बीजेपी में गए नेता बीजेपी में तीसरी पंक्ति के लायक है।

बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय भी कह चुके हैं कि कांग्रेस से आये नेता कलदार नहीं बीजेपी के कार्यकर्ता कलदार हैं। कांग्रेस नेताओं को शामिल कराकर खुद के नेताओं को डरा रहे हैं। बीजेपी के तीन सांसद अब तक पार्टी छोड़ चुके हैं। 4 जून 2024 को सारे अनुमान पलट जाएंगे। 4 जून के बाद बीजेपी में अफरा तफरी बनेगी। कमजोर नेताओं पर बीजेपी डोरे डालती है। पीसी शर्मा ने सैयद जाफर पर भी हमला बोला है कहा कि- संघ की विचारधारा से अगर सैयद जाफर सहमत तो ये दुर्भाग्यपूर्ण है।जाफर के समाज के लोगों को सीएए CAA में शामिल नहीं किया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H